img-fluid

सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग के पहले चरण को बड़ी सफलता : BIS महानिदेशक

August 22, 2021

– जीजेसी 23 अगस्त को हड़ताल के अपने फैसले पर करे पुनर्विचार

नई दिल्ली। सोने के आभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग (Mandatory hallmarking of gold jewelery) के पहले चरण के क्रियान्वयन को बड़ी सफलता मिली है। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) (Bureau of Indian Standards (BIS)) के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी (Director General Pramod Kumar Tiwari) ने शनिवार को पत्रकारवार्ता में यह बात कही। साथ ही उन्होंने सर्राफा कारोबारियों के निकाय अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (जीजेसी) से 23 अगस्त को हड़ताल पर जाने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का भी अनुरोध किया।


अनिवार्य हॉलमार्किंग के पहले चरण के क्रियान्वयन के दौरान हुई प्रगति को साझा करते हुए प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा कि यह एक बड़ी सफलता है। हम बेहतर परिणाम की कल्पना नहीं कर सकते थे। उन्होंने बताया कि पहले चरण के क्रियान्वयन के 50 दिन में एक करोड़ से ज्यादा आभूषणों को हॉलमार्क किया गया है। हमारे पास देश की जरूरतों को पूरा करने की क्षमता और गति है।

तिवारी ने इस नई पहल के क्रियान्वयन की समय-सीमा बढ़ाने और विस्तार करने से भी इनकार किया। उन्होंने कहा कि सोने की हॉलमार्किंग लागू होने के समय पंजीकृत सर्राफा कारोबारियों की संख्या 35 हजार थी, लेकिन अब ऐसे जौहरियों की संख्या बढ़कर 91,603 हो गई है। उन्होंने कहा कि जब एचयूआईडी लागू किया गया था, तब जांच केंद्रों पर एक जुलाई से 20 अगस्त के बीच 1.17 करोड़ आभूषण प्राप्त हुए थे। इनमें से एक करोड़ से ज्यादा आभूषणों में एचयूआईडी हॉलमार्क किया गया था।

उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (जीजेसी) ने एचयूआईडी (हॉलमार्क विशिष्ट पहचान संख्या) के साथ सोने के आभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग को केंद्र सरकार के ‘मनमाने’ तरीके से क्रियान्वयन के फैसले के खिलाफ 23 अगस्त, 2021 को देशव्यापी ‘सांकेतिक हड़ताल’ का आह्वान किया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • हमेशा याद आएंगे रामभक्त कल्याण

    Sun Aug 22 , 2021
    -सियाराम पांडेय ‘शांत’ कल्याण सिंह जैसा राम भक्त नेता भाजपा में कोई नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के वे एकमात्र नेता हैं जिसने राम मंदिर के लिए न केवल अपनी सत्ता कुर्बान की बल्कि एक दिन की सजा भी काटी। उत्तर प्रदेश की राजनीति में कल्याण सिंह की अहमियत एक प्रकाश स्तंभ की है। वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved