‘विवाह’ फेम अभिनेत्री अमृता राव (Amrita Rao) और उनके पति रेडियो जॉकी अनमोल सूद (Anmol Sood) पिछले साल नवम्बर में पहले बच्चे के माता-पिता बने हैं। माता -पिता बनने के लगभग चार महीने बाद अब अमृता राव (Amrita Rao) और उनके पति अनमोल सूद ने दुनिया को अपने बेटे का दीदार कराया हैं। आरजे अनमोल ने गुरुवार को अपने बेटे की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की है। अमृता और आरजे अनमोल के बेटे की यह पहली तस्वीर हैं, जिसमें उनके बेटे का चेहरा नजर आ रहा हैं। इस तस्वीर में अमृता , आरजे अनमोल और उनके बेटे वीर तीनों एक ही फ्रेम में हंसते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को आरजे अनमोल ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा-‘हमारी दुनिया, हमारी खुशी…वीर।’Our World, Our Happiness ❤️ #Veer pic.twitter.com/g69ZMGn10G
— RJ Anmol 🇮🇳 (@rjanmol) March 18, 2021
सोशल मीडिया पर अमृता और आरजे अनमोल के बेटे की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इससे पहले अमृता ने बेटे के हाथ की तस्वीर शेयर की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved