img-fluid

स्टार प्लस पर ‘मीठा खट्टा प्यार हमारा’ शो का पहला प्रोमो

April 07, 2024
मुंबई (Mumbai) स्टार प्लस (Star Plus) अपने दर्शकों को बेहद दिलचस्प और शानदार कंटेंट देने के लिए जाना जाता है और अपने आकर्षक शोज के जरिए दर्शकों को ढेर सारी भावनाओं से रूबरू कराता है। इस चैनल के पास शोज का एक कमाल का लाइनअप है, जिसका मकसद न केवल एंटरटेन करना है। इनमें अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, तेरी मेरी डोरियां, इमली, ये हैं चाहतें, गुम है किसी के प्यार में, आंख मिचोली, झनक और उड़ने की आशा शामिल हैं। वहीं स्टार प्लस को अपने हर शो को दर्शकों का प्यार और सराहना भी भरपूर मिली है।


ऐसे में अब मेकर्स ने शो के पहले बेहद कमाल के प्रोमो को रिलीज कर दिया है। प्रोमो के जरिए हमें साजिरी, शिवम और साची से इंट्रोड्यूस कराया जाता है। जिसमें वह पहली बार एक कैफे में मिलते हैं। इसमें हम देखते हैं कि किस तरह से साजिरी अपने अनोखे बोलचाल में अपनी सोच आगे रखती है और शिवम संग साची के इंप्रेस कर देती है। साजिरी अपनी कमजोरियों के बारे में जानती है, जो उसके लिए उस चीज को एक वरदान समझती है। भले ही उसमें भरोसे की कमी है लेकिन कहीं न कहीं उसमें इस बात का यकीन है कि उसके लिए आने वाला समय अच्छा होगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि कैसे आगे बढ़ने वाली है साजिरी, शिवम और साची की कहानी!स्टार प्लस के शो मीठा खट्टा प्यार हमारा के शिवम उर्फ अविनाश मिश्रा कहते हैं, जैसा कि टाइटल से पता चलता है, शो मीठा खट्टा रोमांस कॉमेडी होने वाला है। हमने दर्शकों को शो की एक झलक के साथ शो के किरदारों से इंट्रोड्यूस कराया है। मेरा किरदार शिवम पॉजिटिविटी से भरा है और दर्शक इससे जुड़ जाएंगे। मैं खुश हूं कि मुझे लॉयल व्यूअर्स मिले हैं जिन्होंने मेरे काम की तारीफ की है।

”मीठा खट्टा प्यार हमारा” स्टार प्लस पर प्रसारित होने के लिए तैयार है।

Share:

  • थिएटर्स के बाद अब OTT पर दस्तक देगी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'

    Sun Apr 7 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन (Shahid Kapoor and Kriti Sanon) के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) पर रिलीज हो रही है। यह फिल्म एक साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी है। 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved