मुंबई (Mumbai) स्टार प्लस (Star Plus) अपने दर्शकों को बेहद दिलचस्प और शानदार कंटेंट देने के लिए जाना जाता है और अपने आकर्षक शोज के जरिए दर्शकों को ढेर सारी भावनाओं से रूबरू कराता है। इस चैनल के पास शोज का एक कमाल का लाइनअप है, जिसका मकसद न केवल एंटरटेन करना है। इनमें अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, तेरी मेरी डोरियां, इमली, ये हैं चाहतें, गुम है किसी के प्यार में, आंख मिचोली, झनक और उड़ने की आशा शामिल हैं। वहीं स्टार प्लस को अपने हर शो को दर्शकों का प्यार और सराहना भी भरपूर मिली है।”मीठा खट्टा प्यार हमारा” स्टार प्लस पर प्रसारित होने के लिए तैयार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved