img-fluid

50MP कैमरा वाले Infinix Hot 12 फोन की इस दिन शुरू होगी पहली सेल, जानें कीमत व फीचर्स

August 21, 2022

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने हाल ही में अपने नए स्‍मार्टफोन Infinix Hot 12 को लॉन्‍च किया था। इस स्‍मार्टफोन की आगामी 23 अगस्त से भारत में Infinix Hot 12 स्मार्टफोन की सेल शुरू होने जा रही है. भारत में हाल ही में इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है. ये ना सिर्फ बेहद ही किफायती है बल्कि बेहद ही स्टाइलिश भी है. अगर आप भी इसे अपने फैमिली मेम्बर्स को गिफ्ट करने के बारे में सोंच रहे हैं या फिर खुद के लिए इसे परचेज करना चाहते हैं तो आज हम आपको इस स्मार्टफोन की खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं.


Infinix Hot 12 के स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Hot 12 में ग्राहकों को 6.82 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्ज के टच सैम्पलिंग रेट के साथ आता है. ग्राहक इसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ परचेज कर सकते हैं. इसकी रैम को वर्चुअली 3 GB तक बढ़ाया जा सकता है. अगर बात करें प्रोसेसर की तो ग्राहकों को इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G37 प्रोसेसर दिया जाता है. अगर बात करें फीचर्स की तो इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल किया गया है. फोन में एआई ट्रिपल रियर सेंसर दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है वहीं, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक एआई सेंसर भी इसमें शामिल है। फोन के रियर कैमरा के साथ क्वाड एलईडी फ्लैश दिया गया है. अगर बात करें फ्रंट की तो इसमें 8 मेगापिक्सल का एआई सेल्फी कैमरा लगाया गया है जो डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है. Infinix Hot 12 में 6000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है जो 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

कितनी है इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन की कीमत
ये स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. अगर बात करें इसकी कीमत की तो ये 9,499 रुपये है. इसकी रैम को ग्राहक 3 जीबी तक एक्सपैंड कर सकते हैं. डिजाइन और मजबूती के मामल में ये एक बेहतरीन स्मार्टफोन है.

Share:

  • प्रधानमंत्री केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को नंबर जीरो बनाने के बारे में सोच रहे है : सिसोदिया

    Sun Aug 21 , 2022
    नई दिल्ली । लुक आउट सर्कुलर जारी होने पर (On Issue of Look Out Circular) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister of Delhi) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा प्रधानमंत्री (PM) केजरीवाल और मनीष सिसोदिया (Kejriwal and Manish Sisodia) को नंबर जीरो बनाने (Making Number Zero) के बारे में सोच रहे हैं (Is Thinking) । […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved