
गुना। कृषि उपज मंडी समिति गुना को ग्वालियर के संयुक्त संचालक के हाथों सर्टिफिकेट ट्रॉफी अशोकनगर मंडी में हुए कार्यक्रम में गुना मंडी सचिव उदयभानु चतुर्वेदी को सौंपी गई उनके द्वारा संभाग स्तर पर स्वच्छता में जहां प्रथम स्थान प्राप्त किया गया वहीं मंडी में निर्बाध रूप से नीलामी व्यवस्था के संचालन में भी अहम भूमिका रही आय आवक में भी जमकर वृद्धि हुई जो कि गत वर्ष की तुलना में 88.5 प्रतिशत अधिक रही 12 अगस्त 2022 तक 11 6628 777 रुपए दर्ज की गई जो कि विगत साल की तुलना में 97.13त्न अधिक है, फसल नीलामी के दौरान पुलिस प्रशासन व मंडी समिति द्वारा किए गए प्रबंधों की वजह से जाम की स्थिति से काफी हद तक शहर वासियों को भी निजात मिली।
आवक आय में हुई रिकॉर्ड वृद्धि
आंचलिक कार्यालय ग्वालियर द्वारा वित्तीय बर्ष 2022-23 की प्रथम छ: माही में ग्वालियर संभाग की ‘अÓ वर्ग की मण्डी समितियों में समग्र विषयों ( ई मण्डी, आय, आवक, ई अनुज्ञा, डाक नीलामी व्यवस्था, प्रांगण व्यवस्था, सौदा पत्रक, सी एम हेल्पलाइन, किसानों की समस्या का त्वरित निराकरण इत्यादि) की समीक्षा की गई जिसमें कृषि उपज मंडी समिति गुना को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
फोटो-1
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved