
नई दिल्ली । गाजियाबाद(Ghaziabad) के एक होटल में कर्मचारी(Staff at the hotel) रोटी पर पहले थूक लगाता है फिर उसे तंदूर में डालकर पकाता(put it in the tandoor and cook it) है। घटना का वीडियो वायरल (Video viral)होने पर हड़कंप मच गया है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी कर्मचारी की तलाश तेज कर दी है। मामला जिले के कृष्णा कालोनी में ताज होटल का है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज का आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि होटल आए एक ग्राहक ने चुपके से वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति रोटी बनाते हुए थूक रहा है। किसी ने इसे एक्स पर पोस्ट कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो वीडियो कृष्णा कालोनी स्थित ताज होटल का निकला। होटल के बाहर लगे तंदूर में होटल कर्मी रोटी बना रहे हैं। एक व्यक्ति रोटी पर थूक लगाकर उसे तंदूर में डाल रहा था। एसीपी माध्यमिक ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि शरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है। जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
#गाजियाबाद
थूक कर नान बनाने का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मोदीनगर थाना क्षेत्र के सीकरी चौकी क्षेत्र स्थित नाज होटल का मामला#ghaziabad @ghaziabadpolice @Uppolice pic.twitter.com/0yVLlQ7any— Zarafat khan (Journalist) (@MdZarafat) December 12, 2024
रिपोर्ट के अनुसार, मामला सामने आने के बाद से आरोपी फरार हो गया है। आरोपी कर्मचारी का नाम सोहेल बताया जा रहा है। दरअसल, एक व्यक्ति अपने दोस्त के साथ खाना खाने के लिए नाज होटल गए थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि रोटी बनाने वाला कर्मचारी थूक लगाकर रोटियों को तंदूर में डाल रहा है। उन्होंने चुपके से इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जब शख्स ने होटल मालिक से इसकी शिकायत की तो वे उनसे ही झगड़ने लगे। पुलिस ने घटना पर संज्ञान लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved