img-fluid

पहले छात्रों ने 15 किलोमीटर पैदल मार्च निकाला, अब पालक पहुंचे गुहार करने

October 09, 2025

इंदौर। मुराद स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्रों ने 15 किलोमीटर पैदल चलकर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन अब भी कोई सुनवाई नहीं होने पर बीमार पड़ रहे बच्चों के माता-पिता खुद प्रशासन से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे। आदर्श आवासीय विद्यालय (गुरुकुलम) का महू स्थित ग्राम जामनिया में लोक निर्माण के पीआईयू विभाग द्वारा वर्ष 2017 से नवीन भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो कि करार (एग्रीमेंट) के आधार पर 2 वर्ष की कार्य अवधि में पूर्ण किया जाना था, लेकिन भवन निर्माण का कार्य आज दिनांक तक पूरा नहीं हो सका है।


वर्तमान आवासीय विद्यालय में भवन के अभाव एवं स्थान कम होने के कारण सीटों पर छात्र-छात्राओं की भर्ती शत प्रतिशत नहीं हो पा रही है। जगह कम होने के कारण कक्षाएं भी नियमित रूप से संचालित नहीं हो पा रही हैं। पालकों का कहना है कि दो स्कूलों के बच्चों को भोजन के लिए शिफ्ट में खाना परोसा जाता है, जिसके कारण कई छोटे-छोटे बच्चे दोपहर 2 बजे तक भूखे ही रह जाते हैं।

अधिकार दिया पर सुविधा नहीं
पालकों ने अपर कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि बच्चों को शैक्षणिक एवं आवासीय सुविधाएं प्राप्त नहीं हो पा रही हैं। कई बच्चे बीमार होने के कारण पढ़ाई छोडऩे के कगार पर आ गए हैं। सैकड़ों विद्यार्थी एवं पालक लंबे समय से भवन के शीघ्र पूर्ण होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। आदिवासी समुदाय के बच्चों को शिक्षा का लाभ मिल सके, इसलिए सरकार द्वारा योजना तो शुरू की गई, लेकिन अधिकारी सुविधा नहीं देना चाहते।

Share:

  • सिंहस्थ के पहले रेसीडेंसी में बनाएंगे 58 नए कमरे

    Thu Oct 9 , 2025
    28 करोड़ में चार मंजिला भवन बनाने का प्रस्ताव प्रशासन ने भेजा इंदौर, प्रियंका जैन देशपांडे। उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ मेले को देखते हुए इंदौर में आने वाले विशिष्ट अतिथियों के रुकने की व्यवस्था की तैयारी शुरू हो गई है। प्रयागराज में कुंभ में जुटी भीड़ को देखते हुए प्रशासन इंदौर में आने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved