img-fluid

बिग बॉस में हुआ पहला टिकट टू फिनाले, जिया शंकर-एल्विश यादव दोनों की टूटी उम्मीद

July 27, 2023

मुंबई: जियो सिनेमा पर 24 घंटे स्ट्रीम होने वाला सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ धीरे धीरे अपने फिनाले की और बढ़ रहा है. सलमान खान के इस शो को एक्सटेंशन मिलने की वजह से बिग बॉस ओटीटी का ये सीजन अब दो हफ्ते और चलेगा. हाल ही में बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को 13 अगस्त को होने वाले ग्रैंड फिनाले में सीधे शामिल होने का मौका दिया. इस ‘टिकट टू फिनाले’ के लिए घरवालों को तीन टीम में बांटा गया था.

तीन टीम में से पहली टीम में जिया शंकर, एल्विश यादव और बेबिका शामिल थे, तो दूसरी टीम में पूजा भट्ट, मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान थे. तीसरी टीम में बिग बॉस ने जद हदीद, आशिका भाटिया और अविनाश सचदेव को रखा था. इन सभी को वायरल कंटेंट बनाकर बिग बॉस की ऑडियंस का मनोरंजन करना था. जिया ने वायरल कंटेंट बनाने के लिए अभिषेक मल्हान से प्यार का नाटक करना शुरू किया और इस शो को ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने वाले फैंस ने इस कंटेंट को खूब पसंद किया. ऑडियंस के वोटों की बदौलत जिया और उनकी टीम यानी एल्विश, जिया और बेबिका ये टास्क जीत गए.


बेबिका हुईं टास्क से बाहर
टिकट टू फिनाले टास्क के अगले राउंड में पहुंचने के बावजूद जिया, एल्विश और बेबिका में से कोई भी ये टास्क नहीं जीत पाया और इसकी वजह थे सभी घरवाले. सबसे पहले घरवालों ने टिकट टू फिनाले टास्क में से बेबिका को बाहर कर दिया. लेकिन जब जिया और एल्विश के बीच किसी एक को चुनने की बात आई, तब कुछ घरवालों का कहना था कि एल्विश इस शो में बतौर वाइल्ड कार्ड आए हैं और उन्हें टिकट टू फिनाले नहीं दिया जा सकता.

घरवालों ने दोनों को किया रिजेक्ट
एल्विश और जिया में से किसे फिनाले में जाना चाहिए इसमें घरवालों की पक्की राय नहीं हो पाई और इस वजह से संचालक अविनाश सचदेव ने बहुमत के आधार पर टास्क रद्द कर दिया. अविनाश के घरवालों के साथ मिलकर किए इस फैसले की वजह से फिनाले में जाने का एल्विश और जिया का सपना अधूरा रह गया.

Share:

  • सीमित समय में बनाएं पालक की टेस्‍टी दाल, सेहम के लिए है परफेक्‍ट लंच

    Thu Jul 27 , 2023
    नई दिल्‍ली(New Dehli) । लंच (lunch) में अगर आप कुछ हेल्दी फूड ऑप्शन (Option) खोज रहे हैं जो आपको कंप्लीट (complete) हेल्थ बेनिफिट्स दें तो पालक (parents) दाल की इस रेसिपी को जरूर (Necessary) ट्राई करें। बच्चों से लेकर बड़े तक सब इसका स्वाद (taste)पसंद करेंगे। लंच में हर दिन कुछ स्पेशल खाने की डिमांड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved