img-fluid

सिविल सेवा में ऐसा पहली बार, IRS महिला अधिकारी को लिंग परिवर्तन की मिली मंजूरी

July 10, 2024

नई दिल्‍ली(New Delhi) । भारतीय राजस्व सेवा (Indian Revenue Service) की एक वरिष्ठ महिला अधिकारी (Senior Women Officer)ने अपना लिंग परिवर्तन(gender change) कराया है। वित्त मंत्रालय ने ऐतिहासिक निर्णय(A historic decision) लेते हुए सभी आधिकारिक कागजातों में उनका नाम और लिंग बदलने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। भारतीय सिविल सेवाओं में ऐसा पहली बार हुआ है।

हैदराबाद में सीमा शुल्क उत्पाद शुल्क और सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (सीईएसटीएटी) के मुख्य आयुक्त के कार्यालय में संयुक्त आयुक्त के पद पर तैनात एम अनुसूया ने लिंग और नाम परिवर्तन का अनुरोध किया था। उन्होंने अपना नाम बदलकर एम अनुकथिर सूर्या कर लिया है। साथ ही उन्होंने लिंग वाले कॉलम में महिला की जगह पुरुष करने का अनुरोध किया था।


सूर्या ने दिसंबर 2013 में चेन्नई में सहायक आयुक्त की जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद 2018 में उन्हें डिप्टी कमिश्नर बनाया गया। उन्होंने पिछले साल हैदराबाद में अपनी वर्तमान पोस्टिंग पर जॉइन की थी। उन्होंने चेन्नई में मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स में अपनी स्नातक की डिग्री पूरी की। इसके बाद 2023 में भोपाल में नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी से साइबर लॉ और साइबर फोरेंसिक में पीजी डिप्लोमा पूरा किया।

आपको बता दें कि 15 अप्रैल 2014 को नालसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। तीसरे लिंग को मान्यता दी गई। साथ ही यह कही गया कि लिंग की पहचान चुनना किसी के लिए भी एक व्यक्तिगत विकल्प है। इस फैसले के बाद ओडिशा के एक पुरुष वाणिज्यिक कर अधिकारी ने ओडिशा वित्तीय सेवा में शामिल होने के पांच साल बाद 2015 में अपना लिंग बदल कर महिला बनने का निर्णय लिया था।

Share:

  • आतंकी फैजान को कोर्ट ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, 22 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

    Wed Jul 10 , 2024
    खंडवा (Khandva) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले (Khandwa district) से बीते दिनों गिरफ्तार इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी फैजान (Terrorist Faizan) की 5 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद ATS ने मंगलवार को उसे खंडवा न्यायालय (Khandwa Court) में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved