
वाराणसी। बनारस रेलवे स्टेशन (Banaras railway station) के प्लेटफार्म नम्बर एक के उत्तरी छोर पर मंगलवार की रात मालगाड़ी की पांच बोगियां (five wagons of goods train) पलट गई। यह हादसा रेलवे ट्रैक पर अचानक आये साड़ को बचाने के चक्कर में हुआ। उधर, सूचना मिलते ही डीआरएम सहित अन्य रेल अफसर मौके पर पहुंच लाइन क्लीयर कराने में जुट गए बैं। अप लाइन पर हादसा होने से बनारस स्टेशन आने वाली ट्रेनों को कैंट स्टेशन और सिटी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया गया। हालांकि इसमें कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
बनारस स्टेशन से मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे मालगाड़ी मेन लाइन से प्रयागराज की तरफ जा रही थी। मालगाड़ी जैसे ही स्टेशन के उत्तरी छोर पर पहुंची अचानक सामने रेलवे ट्रैक पर साड़ को देख मालगाड़ी के पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई जिससे पांच बोगियां आपस में टकराकर पलट गईं। यह देख आस-पास के लोग भी मौके पर जुट गये। मालगाड़ी चालक की सूचना पर रेलवे के उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गये। हादसे से कैंट रेलवे स्टेशन से प्रयागराज की ओर जाने वाली कुछ ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। वहीं, पटना से आने वाली दो ट्रेनों को कैंट और वाराणसी सिटी स्टेशन पर टर्मिनेट किया गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के अफसरों के अनुसार हादसे के दौरान मालगाड़ी की बोगियां खाली रही। पूरे घटनाक्रम की जांच होगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved