img-fluid

कोटा में दिनदहाड़े दुकानदार पर दागीं पांच गोलियां, सीसीटीवी वीडियो वायरल

June 15, 2021

कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में दिनदहाड़े गोली चलाने का मामला सामने आया है। कोटा के गुमानपुरा इलाके में छह हथियारबंद युवकों ने एक दुकानदार पर दिनदहाड़े गोली चलाई। इस खौफनाक घटना का मंजर सीसीटीवी में कैद हो गया है, जो खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बाइकों पर सवार होकर छह लड़के दिनदहाड़े पिस्तौल की मदद से फायरिंग कर रहे हैं और बाद में आराम से बैठकर निकल जाते हैं। बता दें कि एक बाइक पर तीन युवक सवार थे। इन लड़कों ने फल और सब्जी बाजार के एक दुकानदार को निशाना बनाकर फायरिंग की, हालांकि दुकानदार को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई।


कोटा पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने जानकारी दी कि जिस दुकानदार पर गोलियां चलाई गई थीं, उसकी पहचान कैलाश मीणा के तौर पर हुई थी। बता दें कि सोमवार की सुबह तीन युवक कैलाश मीणा की दुकान के सामने आए और आवाज देकर उसे बाहर बुलाने लगे।

जैसे ही कैलाश मीणा दुकान से बाहर निकले, एक हमलावर ने पांच राउंड दागीं लेकिन दुकानदार मीणा वहां से बच निकले। इसके बाद बाइक सवाल घटनास्थल से भाग गए। बता दें कि कैलाश मीणा फल, सब्जी और अनाज के कमिशन एजेंट के तौर पर खरीद और बिक्री का काम करते हैं।

कैलाश मीणा का कहना है कि उनकी किसी भी शख्स से कोई रंजिश नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने हमलावर युवकों की पहचान से भी इनकार कर दिया। पुलिस ने जानकारी दी कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान की जा रही है।

Share:

  • अब चिराग नही, पशुपति पारस होंगे लोकसभा में LJP संसदीय दल के नेता

    Tue Jun 15 , 2021
    लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) में पूरे दिन चले सियासी ड्रामे के बाद अब चिराग पासवान की आधिकारिक रूप से लोकसभा में पार्टी के संसदीय दल (parliamentary party) के नेता पद से विदाई हो गई है. लोकसभा स्पीकर ने एलजेपी के पांच सांसदों की ओर से की गई मांग को स्वीकार कर लिया है. अब चिराग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved