img-fluid

टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी नंबर 1, सूर्यकुमार यादव को बहुत बड़ा झटका

December 24, 2025

डेस्क: आईसीसी (ICC) ने तीनों फॉर्मेट की लेटेस्ट रैंकिंग (Ranking) जारी कर दी है. इस रैंकिंग में एक नहीं दो नहीं बल्कि पांच भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) नंबर 1 की पोजिशन पर कायम हैं. टेस्ट (Test) हो, वनडे (ODI) हो या फिर टी20, तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जलवा है. वनडे रैंकिंग की बात करें तो रोहित शर्मा नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए हैं. टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो जसप्रीत बुमराह नंबर 1 गेंदबाज बने हुए हैं. वहीं ऑलराउंडर्स में रवींद्र जडेजा नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर हैं. टी20 रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हैं और नंबर 1 गेंदबाज की कुर्सी पर वरुण चक्रवर्ती बैठे हुए हैं.


हालांकि टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को बड़ा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव लंबे वक्त के बाद टी20 रैंकिंग के टॉप 10 से बाहर हो गए हैं. पिछले दो सालों से सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. इस पूरे साल में सूर्या ने 21 टी20 मैच में 13 की औसत से सिर्फ 218 रन ही बनाए हैं. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय कप्तान बुरी तरह फ्लॉप रहे थे और उनके बल्ले से 4 पारियों में सिर्फ 34 रन ही निकले. यही वजह है कि सूर्यकुमार यादव टी20 रैंकिंग में लगातार फिसल रहे हैं.

Share:

  • शांति समझौते की कवायदों के बीच फंसा पेंच; इस मुद्दे पर झुकने के लिए राजी नहीं जेलेंस्की

    Wed Dec 24 , 2025
    कीव। करीब चार साल से जारी यूक्रेन-रूस युद्ध (Russia Ukraine War) को खत्म करने की दिशा में एक अहम कूटनीतिक पहल सामने आई है। अमेरिका (America) और यूक्रेन कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति के करीब पहुंच गए हैं, लेकिन यूक्रेन के पूर्वी इलाकों पर नियंत्रण और जापोरिजिया परमाणु बिजली संयंत्र को लेकर मतभेद अब भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved