
इंदौर। शहर में बिजली वितरण अब मौजूदा 30 की बजाए अब 35 जोन से होगा। वहीं इंदौर शहर के विस्तारित होने व नई कॉलोनियों की अंडर ग्राउंड बिजली लाइनों की देखरेख के लिए अंडर ग्राउंड लाइन संधारण के लिए डिविजन और सिंहस्थ 28 के लिए डिविजन बनाए जाएंगे। ये निर्णय मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मिटिंग में शुक्रवार शाम लिए गए। मिटिंग की अध्यक्षता प्रदेश के ऊर्जा सचिव एवं बिजली वितरण कंपनियों के अध्यक्ष अविनाश लावनिया ने की।
इसमें वित्त विभाग के आरआर मीणा, प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह, ऊर्जा विभाग ओएसड़ी श्री वीके गौड़, डॉ. अरूणा तिवारी, डॉ. प्रशांत सालवान, समेत विभिन्न सदस्य व मुख्य महाप्रबंधक श्री प्रकाश सिंह चौहान व अन्य अधिकारी मौजूद थे। कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अनूप कुमार सिंह ने बताया कि शहर के पांच नए जोन में तुलसी नगर, मांगलिया शहरी जोन, सिलिकॉन सिटी जोन, बिलावली जोन, नंदबाग जोन बनेंगे।
ये सभी नए जोन समीप के मौजूदा बिजली जोन से संबंधित उपभोक्ताओं से जोड़कर त्वरित बिजली सेवा समीप के ही नए जोन के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए तैयार किए जा रहे हैं। इसी के साथ ही यूजीएन सब डिविजन यानि अंडर ग्राउंड लाइन सब डिविजन भी बनेगा, जो स्मार्ट सिटी व अन्य इलाकों, नई कॉलोनियों की अंडर ग्राउंड लाइन का संधारण देखेगा।
मिटिंग में नए जोन व अंडर ग्राउंड सब डिविजनों की मंजूरी आगामी एक वर्ष के लिए दी गई है। वहीं सिंहस्थ के डिविजन की अनुमति वर्ष 2028 के सिंहस्थ की समाप्ति तक प्रदान की गई है। इसके अलावा भी कंपनी के अन्य निर्णय लिए गए। मिटिंग में कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता, मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया, कामेश श्रीवास्तव, एसआर सेमिल, सुषमा गंगराड़े, मुख्य वित्त अधिकारी अजय पाल सिंह अवास्या, कंपनी सचिव आराधना कुलकर्णी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved