img-fluid

अमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया में चॉकलेट फैक्ट्री में विस्फोट और आग लगने से पांच लोगों की मौत

March 26, 2023

वाशिंगटन । अमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया में (In US State Pennsylvania) चॉकलेट फैक्ट्री में (In Chocolate Factory) विस्फोट और आग लगने से (In Explosion and Fire) पांच लोगों की मौत हो गई (Five People Died) । विस्फोट आरएम पामर कंपनी में शुक्रवार दोपहर हुआ जो वेस्ट रीडिंग में स्थित है। विस्फोट ने एक इमारत को नष्ट कर दिया और पास में एक दूसरी इमारत को क्षतिग्रस्त कर दिया, सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने कहा।


पेन्सिलवेनिया आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक छह लोग अभी भी लापता हैं। शुक्रवार शाम आठ अन्य लोगों को अस्पताल ले जाया गया। पेंसिल्वेनिया में वेस्ट रीडिंग की मेयर समांथा काग ने शनिवार सुबह एक बयान जारी कर कहा, दुखद विस्फोट और जनहानि ने समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। काग ने कहा, मुझे उम्मीद है कि शेष पीड़ित सुरक्षित पाए जाएंगे और समुदाय आने वाले दिनों में त्रासदी से प्रभावित लोगों को सहायता करेंगे। विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।

Share:

  • भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने आत्महत्या कर ली - वाराणसी के एक होटल में मृत पाया गया

    Sun Mar 26 , 2023
    वाराणसी । लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेत्री (Popular Bhojpuri Actress) आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) ने आत्महत्या कर ली (Commits Suicide) । अभिनेत्री (Actress) को उत्तर प्रदेश के वाराणसी के एक होटल में (In A Hotel of Varanasi UP) मृत पाया गया (Found Dead) । इनका परिवार उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में रहता हैं और यह भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved