img-fluid

MP: दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

May 26, 2022

ग्वालियर। ग्वालियर में एक भीषण सड़क हादसे (horrific road accident) ने 5 लोगों की जान ले ली. सभी एक ही परिवार के थे। मृतक परिवार एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहा था। लेकिन पांचों के शव घर लौट पाए। ग्वालियर जिले के उंटीला थाना क्षेत्र (Utila police station area of Gwalior district) में गुरुवार दोपहर एक बेकाबू कार ने एक परिवार को कुचल दिया। हादसे में दो महिला, एक पुरुष और दो बच्चों सहित कुल 5 लोगों की मौत हो गई।

घटना बड़ागांव थाना इलाके के खुरेरी गांव (Khureri Village) में हुई। मरने वाला परिवार मुरैना का रहने वाला है। ये ग्वालियर में आयोजित लगुन के कार्यक्रम के लिए आए थे। कार्यक्रम के बाद ये घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। ये सभी विक्रांत कॉलेज के निकट हसन पूरा ढाबे के पास खड़े थे। तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने इन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में निरपाल उर्फ पप्पू जाटव (60), राजा बेटी जाटव (50), बहू राजा बेटी जाटव (35), बच्ची पूनम (7) और रेशमा (6) की मौत हुई है। एंबुलेंस की व्यवस्था (ambulance service) न होने के कारण पांचों शवों को एक ऑटो में भरकर पीएम हाउस तक लाया गया।


बेकाबू जीप (uncontrollable jeep) के सड़क किनारे खड़ी भीड़ में घुसते ही वहां खड़े लोगों में भगदड़ मच गई।बाद में लोगों ने घायलों को निकालने की कोशिश भी की, लेकिन टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी के शरीर क्षत विक्षत हो गए थे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी का कहना है के अज्ञात बोलेरो तेज रफ्तार में थी और ओवरटेक करने के दौरान यह वाहन चालक इन लोगों को रौंदते हुए निकल गया। फिलहाल इन सभी पांचो शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है वहीं पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। हादसा देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने चक्काजाम कर दिया।

इधर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने घटना पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ग्वालियर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में मुरैना के एक ही परिवार के 5 लोगों के असमय काल कलवित होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। परमात्मा परिवारजनों को इस अपार दुःख से उबरने हेतु सम्बल प्रदान करें। ॐ शांति

Share:

  • Parle Agro कर रही है किसानों के साथ विकास की साझेदारी

    Thu May 26 , 2022
    भारत की सबसे बड़ी बेवरेज कंपनी पारले एग्रो (Parle Agro) फ्रूटी और ऐपी जैसे फलों से बने प्रतिष्ठित बेवरेज ब्रांड्स (beverage brands) बनाने में अग्रणी रही है। ये पेय पदार्थ लगभग हर भारतीय के दिलों पर राज करते हैं देश और दुनिया भर में अपने उत्पादों की व्यापक मांग को पूरा करने के उद्देश्य से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved