img-fluid

28 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच इंदौर की पांच ट्रेनें निरस्त रहेंगी

December 16, 2023

  • अब संत हिरदाराम नगर में भी रेलवे का मेगा ब्लॉक

इंदौर। बरलई-इंदौर रेल लाइन के बाद अब रेलवे संत हिरदाराम (बैरागढ़) स्टेशन पर भी हफ्तेभर का मेगा ब्लॉक लेने जा रहा है। इस कारण इंदौर आने-जाने वाली पांच और ट्रेनें रद्द करने की तैयारी है। इनमें महू-इंदौर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस, महू-इंदौर-प्रयागराज एक्सप्रेस, इंदौर-छिंदवाड़ा-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस, इंदौर-वाराणसी काशी महाकाल एक्सप्रेस और महू-इंदौर-रीवा एक्सप्रेस रद्द करने की तैयारी है।

सूत्रों ने बताया कि कुछ ट्रेनों को मार्ग बदलकर भी चलाया जा सकता है या उन्हें शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजनेट किया जा सकता है। संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर भोपाल-रामगंजमंडी नई रेल लाइन के पॉइंट जोडऩे संबंधी काम होना हैं, इस वजह से बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। पहले ही दोहरीकरण के कारण इंदौर की कई ट्रेनों को रद्द किया गया है या उन्हें उज्जैन या मक्सी तक चलाया जा रहा है। इससे यात्री काफी परेशान हैं।


कब-कौन सी ट्रेन नहीं चलेगी..?
– रेलवे द्वारा तय कार्यक्रम के मुताबिक इंदौर-छिंदवाड़ा-सिवनी एक्सप्रेस 28 दिसंबर से 5 जनवरी और सिवनी-छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस 29 दिसंबर से 6 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
– महू-इंदौर-भोपाल और भोपाल-इंदौर-महू इंटरसिटी एक्सप्रेस 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक रद्द की जा रही है।
– महू-प्रयागराज एक्सप्रेस को 29 दिसंबर और प्रयागराज-इंदौर-महू एक्सप्रेस 28 दिसंबर को नहीं चलाई जाएगी।
– इंदौर-वाराणसी काशी महाकाल एक्सप्रेस 29 दिसंबर, 1, 3, 5 जनवरी और वाराणसी-इंदौर काशी महाकाल एक्सप्रेस 28, 31 दिसंबर, 2 व 4 जनवरी को निरस्त रहेगी।
– महू-इंदौर-रीवा एक्सप्रेस 29 दिसंबर, 1, 3 और 5 जनवरी और रीवा-इंदौर-महू एक्सप्रेस 28, 31 दिसंबर, 2 व 4 जनवरी को रद्द की गई है।

Share:

  • पश्चिमी रिंग रोड का ड्रोन सर्वे पूरा, रिपोर्ट तैयार करने में जुटी एनएचएआई

    Sat Dec 16 , 2023
    फाइनल एप्रूवल के लिए भेजेंगे दिल्ली इंदौर। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) ने पश्चिमी रिंग रोड का ड्रोन सर्वे पूरा कर लिया है। अब सर्वे के आधार पर फाइनल रिपोर्ट तैयार करने की मशक्कत हो रही है। महीने के अंत तक यह रिपोर्ट नई दिल्ली स्थित एनएचएआई मुख्यालय को भेजी जाएगी। वहां से मंजूरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved