img-fluid

रीवा नगर निगम, खनिज और यातायात की संयुक्त कार्यवाही में रेत के पांच वाहन पकड़ाए

June 10, 2023

रीवा, शिवम तिवारी। जिले के ट्रांसपोर्ट नगर,पड़रा एवम रिंग रोड में बिल्डिंग निर्माण सामग्री और रोड किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों से ट्रैफिक जाम होने की सूचना मिलने पर आज भोर से ही संयुक्त जांच की गई जिसमे ट्रांसपोर्ट नगर में बालू और निर्माण सामग्री को रोड किनारे रखकर मार्ग अवरूद्ध करने वाले व्यक्तियों को सामग्री तत्काल हटाने की हिदायत दी गई ,साथ ही रिंग रोड में अस्त व्यस्त खड़े रेत के वाहनों में अधिक मात्रा पाए जाने पर जप्त किया गया, साथ ही सभी रेत एवम ईंट स्टॉकिस्ट को नवीन मंडी प्रस्तावित एरिया कोस्टा में अपने अपने वाहन सुरक्षित खड़ा करके व्यापार करने की हिदायत भी दी गई।


ज्ञातव्य हो की जिला प्रशासन द्वारा विगत माह सड़क सुरक्षा मीटिंग में दुर्घटनाओं की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम कोस्टा में नवीन रेत और ईंट मंडी के लिए सुरक्षित और सर्वसुविधायुक्त स्थान तैयार किया गया है जिसमे मुख्य व्यवसायियों द्वारा काम भी प्रारंभ किया जा रहा है ,संयुक्त टीम द्वारा संबंधितों द्वारा भविष्य में रोड किनारे बेतरतीब वाहन खड़ा पाए जाने पर कठोर कार्यवाही किए जाने की चेतावनी भी जारी की गई है। आज की कार्यवाही में यातायात पुलिस प्रभारी रीवा अखिलेश कुशवाहा,खनि निरीक्षक वीर सिंह एवम नगर निगम से प्रभारी अधिकारी एस के चतुर्वेदी मय अमला के उपस्थित रहे।

Share:

  • कई लोगों से फ्लाइट टिकट और वीजा पर भारी छूट का लालच देकर 40 लाख ठगने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

    Sat Jun 10 , 2023
    नई दिल्ली । फ्लाइट टिकट और वीजा पर (On Flight Tickets and Visas) भारी छूट का लालच देकर (By Offering Huge Discounts) कई लोगों से (From Many People) 40 लाख रुपये (Rs. 40 Lakh) की ठगी करने के आरोप में (Accused of Cheating) पुलिस (Police) ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया (Man Arrested) । एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved