img-fluid

हाईकोर्ट, स्टेडियम, मंदिरों के साथ शहरभर में होगा कल झंडावंदन

January 25, 2025

  • मुख्यमंत्री के आगमन के चलते पुलिस-प्रशासन भी मुस्तैद, स्कूली बच्चे देंगे प्रस्तुति

इंदौर। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन की तैयारी शहरभर में की जा रही है। चूंकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य समारोह में मौजूद रहेंगे। लिहाजा पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से तैयारियों में जुटा है। स्टेडियम के साथ-साथ हाईकोर्ट, सभी सरकारी विभागों को इस बार 100 से अधिक मंदिरों में भी तिरंगा फहराया जाएगा, तो रीगल चौराहा पर जो इंडिया गेट की प्रतिकृति बनाई गई है वहां पर शाम को हजारों दीप शहीदों की स्मृति में रोशन किए जाएंगे और इंदौर जिले के ग्राम रोल कांकरिया के निवासी शहीद सैनिक भीमसिंह मावी के परिजनों का सम्मान भी करेंगे। संस्था सेवा सुरभि द्वारा प्रशासन, निगम, पुलिस की सहायता से यह आयोजन किया जा रहा है।

राज्यपाल मंगूभाई पटेल जहां कल भोपाल में ध्वजारोहण करेंगे, तो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर आ रहे हैं। वहीं विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर मुरैना जिले में, तो अन्य जिला मुख्यालयों पर मंत्रियों के अलावा कलेक्टरों द्वारा ध्वज फहराकर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। शासन ने कल सभी जिलों में होने वाले ध्वजारोहण की सूची भी जारी कर दी है। शहर में आज शाम से ही पूर्व संध्या पर आयोजनों की शुरुआत हो जाएगी, जिसमें सबसे प्रमुख आयोजन रीगल पर होगा, जहां झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान के तहत हजारों दीपों को जलाकर अनाम शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।


संस्था सेवा सुरभि के संयोजक ओमप्रकाश नरेड़ा के मुताबिक शहीद सैनिक भीमसिंह मावी के परिजनों का सम्मान किया जा रहा है। हिन्दी साहित्य समिति भवन से रीगल चौराहा स्थित इंडिया गेट तक कृतज्ञता रैली के रूप में बोहरा समाज के बैंड की अगुवाई में इन्हें लाया जाएगा। नेहरू प्रतिमा से गांधी प्रतिमा के मार्ग को विशेष रूप से श्रंृगारित किया गया है, तो दूसरी तरफ कल सुबह हाईकोर्ट परिसर में भी ध्वजारोहण होगा, तो नेहरू स्टेडियम में सुबह 9 बजे से मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने कल भी स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की और आज भी पुलिस-प्रशासन, निगम सहित अन्य विभाग स्टेडियम में तैयारियों को अंतिम रूप देंगे। कल सुबह पूर्वाभ्यास भी किया गया, जिसमें विभिन्न प्लाटूनों ने बैंड की धुन पर कदमताल मिलाकर परेड प्रस्तुत की और छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया। समारोह में परेड के साथ विभिन्न विभागों और सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों, उपलब्धियों से जुड़ी आकर्षक झांकियां भी निकाली जाएगी। परेड का नेतृत्व कमांडर आईपीएस आदित्य सिंघानिया करेंगे, उनका अनुकरण टूआईसी सुबेदार पूजा पाटीदार करेंगी। स्कूली बच्चे देशभक्ति की प्रस्तुति देंगे और सालभर उत्कृष्ट करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Share:

  • अंतिम चौराहे से बड़ा गणपति तक हटाए कब्जे

    Sat Jan 25 , 2025
    सडक़ों पर फैलाई गई सामग्री जब्त, 50 हजार रुपए के स्पाट फाइन, 21 चालान बनाए इंदौर। कल नगर निगम की रिमूवल टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अंतिम चौराहे से बड़ा गणपति तक फुटपाथ घेरने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान शुरू किया। इस दौरान फुटपाथों के शेड और अतिक्रमण हटाए जाने के साथ कब्जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved