
इंदौर। शहर के सबसे बड़े सालाना जलसे अनंत चतुर्दशी चल समारोह को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हंै। पूरे झांकी मार्ग को 6 सेक्टरों में बांटा गया है। लगभग ढाई हजार से अधिक सुरक्षा बल तैनात रहेगा, वहीं 80 हाईराइज बिल्डिंगों से जवान निगरानी रखेंगे। आज शाम शहर के सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। अधिकारी पैदल भ्रमण करेंगे।
पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि आज शाम 4 बजे डीआरपी लाइन में अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलाया गया है। उन्हें सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए जाएंगे। इसके बाद सभी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। रात को थाना प्रभारी अपने-अपने थाने के बल के साथ भ्रमण भी करेंगे। वहीं फ्लैग मार्च भी निकाला जाएगा।
पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए कि गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की पैनी नजर रहेगी। झांकी मार्ग पर 2 हजार से अधिक कर्मचारियों की तैनाती रहेगी। जुलूस मार्ग पर 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिनसे निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा वॉच टॉवर लगाए जाएंगे। इसके अलावा सुरक्षा बल की 4 कंपनियां बाहर से बुलाई गई हैं। पहली बार बाहर से एसपी स्तर के अधिकारियों को नहीं बुलाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved