img-fluid

कैलाश यात्रा मार्ग में अचानक आई बाढ़, ITBP ने सैकड़ों तीर्थयात्रियों को बचाया

August 06, 2025

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते बाढ़ और लैंडस्लाइड (Floods and Landslides) की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी में बीते मंगलवार को उत्तरकाशी (Uttarkashi) में बादल फटने से कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

वहीं, दूसरी तरफ किन्नौर में किन्नर कैलाश यात्रा मार्ग पर अचानक से बाढ़ आ गई, जिसमें कई तीर्थयात्री फंस गए। इस घटना के तुरंत बाद आईटीबीपी ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। उन्होंने कम से कम 413 लोगों की जान बचाई है। यह बाढ़ तांगलिंग एरिया के पास आई है। बता दें, इसमें ट्रेकिंग करने वाला रास्ते का एक बड़ा हिस्सा बह गया।


आईटीबीपी ट्रैवर्स क्रॉसिंग टेक्निक का इस्तेमाल कर तीर्थयात्रियों को सेफ जगहों पर लेकर जा रही है। इस अभियान की पूरी जिम्मेदारी राजपत्रित अधिकारी ने ली हुई है। जिसमें 4 सबऑर्डिनेट ऑफिसर और 29 अन्य लोगों ने एनडीआरएफ के साथ मिलकर मदद की है। जब यह घटना हुई तो वहां पर आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर तैनात कर दिया गया। फिलहाल, राहत और बचाव अभियान जारी है।

वहीं, आईएमडी ने मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है, जिसमें हिमाचल समेत कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। बता दें, सिरमौर, बिलासपुर, सोलन, शिमला और मंडी जिलों में तेज बारिश होने की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा, ऊना, चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर, लाहुल और स्पीति, किन्नौर जिलों में कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। फिलहाल, शिमला में भारी बारिश के चलते आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते एजुकेशनल ऑर्गेनाइजेशन बंद कर दिया है।

Share:

  • CM मोहन यादव कल लाड़ली बहनों को देंगे रक्षाबंधन का शगुन

    Wed Aug 6 , 2025
    भोपाल। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। राखी पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उन्हें 250-250 रुपये का विशेष शगुन देंगे। यह शगुन लाड़ली बहना योजना के 1250 रुपये के अतिरिक्त होंगे। सीएम डॉ. यादव बहनों को यह राशि 7 अगस्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved