img-fluid

न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम होने की धमकी, अचानक रोम किया डायवर्ट

February 24, 2025

न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क से नई दिल्ली (New York to New Delhi) आ रहे एक विमान में बम होने की धमकी (Bomb Threat) मिलने के बाद उसे रोम के लिए डायवर्ट (Divert) कर दिया गया। इटली की समाचार एजेंसी एएनएसए की खबर के अनुसार विमान में बम रखे होने की कथित धमकी मिलने के बाद उड़ान का मार्ग बदल दिया गया।

न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की एक उड़ान का मार्ग बदलकर उसे रोम भेज दिया गया। ‘फ्लाइटरडार24डॉटकॉम’ वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है। इटली की समाचार एजेंसी एएनएसए की खबर के अनुसार विमान में बम रखे होने की कथित धमकी मिलने के बाद उड़ान का मार्ग बदल दिया गया।



अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या एए292 न्यूयॉर्क के जेएफके इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 22 फरवरी को रवाना हुई थी। इसे दिल्ली पहुंचना था। लेकिन, विमान में बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद इसका मार्ग बदलकर इसे रोम भेज दिया गया। ‘फ्लाइटरडार24.कॉम’ के अनुसार, विमान के शीघ्र ही रोम में उतरने की उम्मीद है।

अमेरिकन एयरलाइंस की वेबसाइट पर उपलब्ध उड़ान की स्थिति के अनुसार, उड़ान एए292, 22 फरवरी को रात 8:14 बजे न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे से रवाना हुई। स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 5:30 बजे इटली के फिमिसिनो में लियोनार्डो दा विंची रोम फिमिसिनो हवाई अड्डे पर इसके पहुंचने की उम्मीद है।

उड़ान की स्थिति और मार्ग बदलने के कारण के बारे में पूछताछ करने पर अमेरिकन एयरलाइंस तथा संघीय विमानन प्रशासन से फिलहाल कोई जवाब नहीं मिला है।

Share:

  • 'बिग बॉस 18' में जीते पैसे अभी तक नहीं मिले, करणवीर बोले-चैनल को छोड़ने वाले नहीं है

    Mon Feb 24 , 2025
    मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के विनर रहे एक्टर करणवीर मेहरा को अभी तक प्राइज मनी नहीं मिली है। करणवीर मेहरा (Karanvir Mehra) ने एक पॉडकास्ट में बताया कि एक तरफ जहां रोहित शेट्टी होस्टेड शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ की प्राइज मनी और कार उन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved