img-fluid

शुरू होने से पहले ही सस्ती हुई इन्दौर से प्रयागराज की उड़ान

February 02, 2025

कल 14 हजार से शुरू हुई थी बुकिंग, आज 9 हजार में मिल रही टिकट

इंदौर। इंडिगो एयर लाइंस (indigo airlines) ने इंदौर (Indore) से प्रयागराज (Prayagraj) के बीच विशेष उड़ान (Special flight) शुरू करने की घोषणा की है, यह उड़ान घरेलू उड़ानों में सबसे महंगी होगी इंडिगो की प्रयागराज उड़ान 5 से 14 फरवरी के बीच इंदौर से प्रयागराज संचालित होगी है। खास बात यह है कि शुरू होने से पहले ही कंपनी ने एक ही दिन में उड़ान का किराया 5 हजार तक कम कर दिया है। कल जहां घोषणा के साथ ही 14 हजार में इसकी बुकिंग शुरू की गई थी, वहीं आज इसका किराया 9 हजार हो चुका है।



महाकुंभ को देखते हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं। इसे देखते हुए ही इंडिगो ने इस विशेष फ्लाइट की घोषणा की है। इंडिगो की यह फ्लाइट 5 से 14 फरवरी के बीच रोजाना दोपहर 12.55 बजे प्रयागराज से रवाना होकर 2.20 बजे इंदौर पहुंचेगी और इंदौर से 2.55 बजे रवाना होकर 4.20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। दोनों ओर यात्रा का समय 1.25 घंटे होगा। इंडिगो ने यात्रियों की सुविधा के नाम पर इंदौर से प्रयागराज के बीच जो फ्लाइट शुरू की है उससे यात्रियों को तो फायदा होगा ही, लेकिन इससे कहीं ज्यादा फायदा कंपनी को भी होगा। ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव अमोल कटारिया ने बताया कि कंपनी ने कल इस फ्लाइट की बुकिंग 14 हजार से शुरू की थी, लेकिन आज यह 9 हजार में मिल रही है। हालांकि 11 फरवरी को इसका किराया 18 हजार से भी ज्यादा मिल रहा है। उड़ान में बुकिंग बढऩे के साथ ही किराया भी बढ़ता है, इसे देखते हुए जो यात्री प्रयागराज जाना चाहते हैं उन्हें जल्दी ही बुकिंग करवा लेना चाहिए।

Share:

  • दीवारों पर बनाई गई आकर्षक पेंटिंग पर विज्ञापन के पर्चे चिपका दिए, जुर्माना लगाया

    Sun Feb 2 , 2025
    कई स्थानों पर चिपकाए गए कागजों के आधार पर निगम चालान बनाने में जुटा इन्दौर। नगर निगम (Municipal corporation) द्वारा शहर के कई प्रमुख मार्गों पर दीवारों (walls) पर आकर्षक पेंटिंग (attractive paintings) बनवाई गई थी और कुछ एजेंसियों ने अपने विज्ञापन पर्चे (Advertising posters) उस पर चिपका दिए, जिसके कारण पूरी पेंटिंग बदहाल दिखने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved