
– विमान में सवार 68 में से 45 यात्री इंदौर में ही उतरे
– 23 यात्रियों को लेकर देर रात दिल्ली गया विमान
इन्दौर। कल इंदौर (Indore) सहित देश के कई शहरों में खराब मौसम के चलते हवाई यातायात प्रभावित हुआ। रात को उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाले एलायंस एयर के विमान को अहमदाबाद (Ahemdabad) में खराब मौसम के चलते उतरने की अनुमति नहीं मिल पाई और विमान को डायवर्ट कर इंदौर लाना पड़ा। बाद में इस फ्लाइट को निरस्त कर दिया गया। इसके चलते कुछ यात्री इंदौर में ही उतर गए और कुछ को लेकर देर रात विमान दिल्ली गया। इस दौरान यात्रियों (pessamgers) को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
विमानतल (Airport) से मिली जानकारी के मुताबिक एलायंस एयर का विमान (9आई-695) शाम को उदयपुर से अहमदाबाद जाता है। लेकिन कल जब यह विमान अहमदाबाद पहुंचा तो यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही थी। इसके चलते विमान को उतरने की अनुमति नहीं मिल पाई। कुछ देर हवा में चक्कर लगाने के बाद विमान को इंदौर डायवर्ट कर दिया गया। यह विमान रात 8.50 बजे इंदौर पहुंचा। काफी समय तक यात्रियों को विमान में ही बैठाए रखा गया और मौसम साफ होने का इंतजार किया गया। लेकिन मौसम साफ ना होने पर कंपनी ने इस फ्लाइट को निरस्त करने की घोषणा करते हुए यात्रियों को इंदौर में उतरने और सडक़ मार्ग से अहमदाबाद जाने या विमान से दिल्ली जाने का विकल्प दिया। इस विमान में 68 यात्री सवार थे। इनमें से 45 यात्री यहीं उतर गए और रात को सडक़ मार्ग से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए। वहीं 23 यात्रियों को लेकर यह विमान रात 12.05 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ। इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। फ्लाइट के निरस्त किए जाने के कारण यात्रियों ने जमकर हंगामा भी किया।
इंदौर की उड़ानें नहीं हुई प्रभावित
कल रात को शहर में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई। लेकिन रात 1 बजे के आसपास बिगड़े मौसम के समय इंदौर से किसी उड़ान का संचालन नहीं होने से इंदौर से जुड़ी कोई भी उड़ान प्रभावित नहीं हुई। अगर मौसम पहले बिगड़ता तो इंदौर की उड़ानें भी प्रभावित हो सकती थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved