img-fluid

Flipkart ने लॉन्च किया कम कीमत वाला फोन, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

September 27, 2021

नई दिल्ली: Flipkart के ब्रांड MarQ ने भारत में अपना पहला स्मार्टफोन MarQ M3 Smart पेश किया है. 7,999 रुपये की कीमत पर, हैंडसेट यूजर्स को शानदार फीचर्स दे रहा है. अक्टूबर में बिक्री के लिए जाने पर यह काफी कम कीमत पर उपलब्ध होगा. फोन में बड़ी स्क्रीन और तगड़ी बैटरी है. आइए जानते हैं MarQ M3 Smart के फीचर्स…

MarQ M3 Smart के स्पेसिफिकेशन्स
MarQ M3 स्मार्ट में 6.088-इंच का डिस्प्ले है जो 720 x 1560 पिक्सल का एचडी+ रिज़ॉल्यूशन और 281ppi पिक्सेल डेंसिटी प्रदान करता है. यह 2.5डी कर्व्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्शन से लैस है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन के पिछले हिस्से पर वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल में 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, बोकेह लेंस और एक एलईडी फ्लैश है. यह नाइट मोड, ब्यूटी मोड, टाइम-लैप्स और स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग जैसी फोटोग्राफी सुविधाओं का सपोर्ट करता है. हैंडसेट एंड्रॉयड 10 ओएस पर चलता है.


MarQ M3 Smart की बैटरी
M3 स्मार्ट एक अज्ञात 1.6GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है. यह 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है. इसमें डुअल 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रोयूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसी अन्य सुविधाएं हैं. मामूली फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर की कमी होती है। इसका कुल माप 148 x 70.9 x 10.75 मिमी और वजन 185 ग्राम है.

MarQ M3 Smart की कीमत
MarQ M3 स्मार्ट की कीमत 7,999 रुपये है. लेकिन यह 6,299 रुपये की विशेष कीमत पर उपलब्ध होगा, जब यह फ्लिपकार्ट की 7 अक्टूबर को बिग बिलियन डेज़ सेल के माध्यम से बिक्री के लिए जाएगा. यह काले और नीले जैसे रंग में उपलब्ध होगा.

Share:

  • पितृपक्ष में बेहद खास है गज लक्ष्मी का व्रत, मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए इन मंत्रों का करें जाप

    Mon Sep 27 , 2021
    ऋग्वेद में देवी लक्ष्मी को ‘श्री’ व भूमि प्रिय सखी कहा है। लक्ष्मी को चंचला (playful) भी कहते हैं अर्थात जो कभी एक स्थान पर रूकती नहीं। श्री का अर्थ है होता है शुभ और हर व्यक्ति शुभ लक्ष्मी ही चाहता है। लक्ष्मी मात्र धन नहीं हैं अपितु व्यक्ति की पहचान भी होती है। इनकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved