img-fluid

चीन में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 30 हजार लोगों को बचाया गया

June 20, 2025

नई दिल्ली। दक्षिणी चीन (China) के गुआंगडोंग प्रांत (Guangdong Province) में कई दिनों की भारी बारिश (Heavy Rains) के बाद बाढ़ (Flood-like) जैसे हालात बन गए हैं। बचावकर्मियों ने हुआइजी काउंटी से लगभग 30,000 लोगों को निकाला। काउंटी की आधे से अधिक सड़कें जलमग्न हो गई। इसके साथ ही बिजली और इंटरनेट सेवाएं बाधित हो चूंकि हैं। हुआइजी काउंटी गुआंग्शी क्षेत्र की सीमा के पास है। यह गुआंगजौ से लगभग 140 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है। यह एक प्रमुख औद्योगिक और बंदरगाह शहर है और प्रांतीय राजधानी भी है।


शुई जियांग नदी में भारी उफान के कारण शहरी इलाकों में सड़कों ने नहरों का रूप ले लिया है। हवाई फुटेज में देखा जा सकता है कि कीचड़ के रंग के पानी में केवल ऊंची इमारतें और हरे-भरे पेड़ों की चोटी ही नजर आ रही है। कई इलाकों में जलस्तर इतना अधिक बढ़ गया है कि पानी इमारतों की पहली मंजिल तक पहुंच गया है और कारों की सिर्फ छतें ही दिखाई दे रही हैं।

ट्रॉपिकल स्टॉर्म वुटिप के चलते क्षेत्र में भारी बारिश हुई, जिसके बाद इस सप्ताह की शुरुआत में मानसूनी वर्षा ने हालात और बिगाड़ दिए। इस तूफान के कारण ग्वांग्शी प्रांत में दो अलग-अलग स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं हुईं, जिनमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।

Share:

  • पड़ोसी के कुत्ते ने मां-बेटी को काटा, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई; पीड़िता SP के पास पहुंची

    Fri Jun 20 , 2025
    नरसिंहपुर। स्टेशनगंज क्षेत्र की सिंधी कॉलोनी (Sindhi Colony) में पालतू कुत्ते (Pet Dog) के हमले से महिला (Women) और उसकी नाबालिग बेटी (Minor Daughter) घायल (Injured) हो गईं। घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद थाना पुलिस (Police Station) ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। नाराज पीड़िता ज्योति नौरिया (Jyoti Nauriya) ने एसपी कार्यालय (SP […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved