img-fluid

पाकिस्तान में बाढ़ और बारिश से तबाही का आलम, अब तक 116 लोगों की हुई मौत

July 17, 2025

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में 26 जून से लगातार हो रही मूसलधार मानसूनी बारिश (Rain) और अचानक आई बाढ़ (Flood) ने तबाही मचा दी है। इस बाढ़ और बारिश के चलते पाकिस्तान के विभिन्न इलाकों में अब तक कम से कम 116 लोगों की की मौत हो चुकी है। वहीं इस दौरान 253 लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) ने दी। रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान वर्षा से जुड़ी घटनाओं में पांच और लोगों की मौत हुई, जबकि 41 लोग घायल हुए।


पाकिस्तान में मृतकों की सबसे अधिक संख्या पूर्वी पंजाब प्रांत में दर्ज की गई है, जहां 44 लोगों की मौत हुई। इसके बाद उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा में 37 दक्षिणी सिंध में 18 और दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में 16 लोगों की जान गई। पाकिस्तान-नियंत्रित कश्मीर से एक मौत और पांच घायल की सूचना मिली है, जबकि गिलगित-बाल्टिस्तान और इस्लामाबाद कैपिटल टेरिटरी में कोई जनहानि नहीं हुई।

Share:

  • रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ीं, गुरुग्राम ज़मीन घोटाले में ED ने दाखिल की चार्जशीट

    Thu Jul 17 , 2025
    नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने गुरुग्राम जमीन घोटाले (Gurugram Land Scam) के मामले में रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल (Charge Sheet Filed) की है। वहीं रॉबर्ट वाड्रा और उनकी कंपनियों जैसे स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्रा. लि. की कुल 43 अचल संपत्तियां कुर्क की गई हैं। वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved