
कई राज्यों में भारी बारिश
पटना। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में उठा चक्रीय तूफान यास (cyclonic storm Yaas) तो गुजर गया, लेकिन इसके प्रभाव से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh), बिहार (Bihar), उत्तरप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो रही है। दिल्ली, बिहार में पिछले 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए। बिहार के कई शहरों के अस्पतालों ( hospitals) के वार्डों तक पानी घुस गया।
अस्पताल (hospital) में पानी घुसने से मरीजों को काफी परेशानी उठाना पड़ी। उधर राजस्थान के पुष्कर, उत्तरप्रदेश के लखनऊ और मध्यप्रदेश के भी कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार तूफान यास का असर अगले 24 घंटे तक बना रहेगा और कई राज्यों में जोरदार बारिश के साथ तूफानी हवाएं भी चल सकती हैं।
तूफान के बाद राहतों का दौर जारी
ओडिशा, पश्चिम बंगाल ( West Bengal) और झारखंड मेें तबाही मचाने वाले तूफान के बाद मची अफरा-तफरी में कई घर, मकान, दुकान ढह गए, जिनकी मरम्मत का काम जहां शुरू हुआ, वहीं कई सडक़ें पेड़ों के गिरने के कारण अवरुद्ध हो गईं। इन सडक़ों से पेड़ों को हटाकर आवागमन शुरू किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved