
लखनऊ । हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ( Himachal Pradesh Governor Shiv Pratap Shukla) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर भारत के अन्य राज्यों में आई बाढ़ (Floods in many states of North India including Himachal Pradesh) चिंताजनक है (Are Worrying) । वे बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दौरे पर रहे ।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “आपदा पूरे देश में आई हुई है। राजस्थान के रेगिस्तान में भी बाढ़ के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसकी कभी कल्पना नहीं की जा सकती है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सभी कच्चे पहाड़ हैं, ऐसे में उनका नुकसान हो रहा है, लेकिन सभी लोग राहत बचाव कार्य में लगे हुए हैं।” उन्होंने केंद्र से मिल रही मदद के बारे में बताते हुए कहा, “स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हमेशा स्थिति का आकलन करते रहते हैं। मैंने दोनों लोगों से मुलाकात की थी और उन्होंने हिमाचल को पूरी तरह से मदद करने का आश्वासन दिया है।”
बता दें कि शिव प्रताप शुक्ला उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के आमंत्रण पर उत्तर प्रदेश विधानसभा का अवलोकन करने आए थे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “उत्तर प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष सतीश महाना जी के स्नेहिल आमंत्रण पर विधानसभा का अवलोकन करने का अवसर मिला। उनके आत्मीय स्वागत से अभिभूत हूं। लोकतंत्र के इस मंदिर में नई व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता हुई।”
उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। जम्मू के कटरा-वैष्णो देवी मार्ग पर हुई लैंडस्लाइड में कई लोगों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी जम्मू में हुए इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, “बहुत चिंताजनक बात है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अब जम्मू कश्मीर में बाढ़ की भीषण स्थिति देखने को मिल रही है। इसका प्रभाव सुनामी से भी अधिक भीषण प्रतीत होता है। वैष्णो देवी दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश के कई श्रद्धालु जाते हैं, वहां पर बादल फटने की सूचना प्राप्त हुई है। कई लोगों के मृत्यु की खबर भी मिली है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। भगवान उन्हें शक्ति दें।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved