img-fluid

फ्लोरा सैनी होगी भाबीजी घर पर हैं की नई ‘अनीता भाभी’, नेहा पेंडसे की होने वाली है छुट्टी

February 08, 2022

मुंबई। कॉमेडी शो (comedy show) भाबीजी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) में एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी (Flora Saini) नई अनीता भाभी (Anita Bhabhi) के रोल में नजर आ सकती हैं। नेहा पेंडसे (Neha Pendse) इस शो में अनीता भाभी के किरदार में नजर आ रही हैं लेकिन जल्द ही वह इसे अलविदा कहने वाली हैं। इस शो के मेकर्स अब नई अनीता भाभी (Anita Bhabhi) के लिए नए चेहरे की तलाश में जुट चुके हैं। इसी के साथ फैन्स भी ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर अब गोरी मैम के रोल में कौन सी हसीना उन्हें एंटरटेन करने वाली है? सामने आ रही जानकारी की मानें तो भाबीजी घर पर हैं के मेकर्स नई अनीता भाभी (New Anita Bhabhi) के रोल के लिए फ्लोरा सैनी (Flora Saini) के नाम पर मुहर लगाने के बारे में सोच रहे हैं।



भाबीजी घर पर हैं के मेकर्स इन दिनों लगातार ऑडिशन ले रहे हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने फ्लोरा सैनी को इस रोल के लिए अप्रोच किया है। बता दें कि सौम्या टंडन (Saumya Tandon) के जाने के बाद मेकर्स ने नेहा पेंडसे से पहले फ्लोरा सैनी को इस रोल का ऑफर दिया था लेकिन किसी वजह के चलते उन्हें यह ऑफर ठुकराना पड़ा था। अभी भी मेकर्स ने फ्लोरा सैनी के नाम पर पक्की मुहर नहीं लगाई है क्योंकि एक्ट्रेस की ओर से अभी कुछ भी नहीं कहा गया है। एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ने टेलीविजन के दो शो करने के साथ ही साथ कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने दबंग 2, बेगम जान और स्त्री जैसी फिल्मों में अहम रोल निभाया था।
नेहा पेंडसे ने इस शो को एक साल के कॉन्ट्रैक्ट के तहत साइन किया था। अप्रैल के महीने में यह कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है और नेहा आगे इस शो में काम नहीं करना चाहती हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि शो के बिजी शेड्यूल के चलते उनकी हेल्थ पर असर पड़ रहा है, जिसकी वजह से उन्हें ऐसा फैसला लेना पड़ा है। दरअसल घर से सेट तक आने में ही नेहा पेंडसे को घंटों लग जाते हैं जिसकी वजह से उनका रूटीन गड़बड़ हो चुका है।

Share:

  • केएफसी ने भी किया कश्मीर पर पोस्ट, भारत में हुआ तेज विरोध, कंपनी ने मांगी माफी

    Tue Feb 8 , 2022
    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान (Pakistan) में पांच फरवरी को मनाए जाने वाले कश्मीर (Kashmir) एकजुटता दिवस में कुछ वैश्विक कंपनियों के कूदने से विवाद पैदा हो गया है। दक्षिण कोरिया की कार कंपनी ह्युंडई के बाद फूड चेन केएफसी (KFC) की पाकिस्तान फ्रैंचाइजी (Pakistan Franchise) ने भी कश्मीर की अलग पहचान को लेकर सोशल मीडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved