img-fluid

जर्मनी में उड़ते विमान में लगी आग, 273 यात्री और आठ क्रू थे सवार, पायलट की सूझ-बूझ से टला हादसा

August 19, 2025

बर्लिन । जर्मनी (Germany) में हवा में उड़ते विमान (Plane) में आग (Fire) लग जाने से हड़कंप मच गया। इस विमान में 273 यात्री और आठ क्रू सवार थे। शनिवार रात इस विमान ने ग्रीस के कॉर्फू से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही पलों के भीतर ही विमान के दाहिने इंजन से आग की लपटें दिखाई देने लगीं। इसके बाद बोइंग 757-300 एयरक्राफ्ट को इटली (Italy) के ब्रिंडिसी में उतारना पड़ा। यह सारा वाकया विमान के उड़ान भरने के एक घंटे बाद हुआ। घटना का बेहद डरावना वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।


प्लेन से चिंगारी का वीडियो
इसमें 18 सेकंड की एक क्लिप है, जिसमें विमान के दाहिनी हिस्से से चिंगारी निकलती दिखाई दे रही है। यह सीन 15 सेकंड तक चलता रहता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसे ही एक इंजन में चिंगारी दिखाई दी, पायलट ने उस इंजन को बंद कर दिया। इसके बाद उसने सूझ-बूझ दिखाते हुए उड़ान भरने के बजाए ब्रिंडिसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करने का फैसला किया। कोंडोर एयरलाइंस ने इस हादसे के लिए यात्रियों से माफी मांगी है। असल में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के चलते यात्रियों को अचानक से होटल्स में रोकने का फैसला लिया गया। लेकिन कस्बे में होटल्स की कमी के चलते लोगों को परेशानी हुई। इसके अगले दिन इन लोगों को दूसरी फ्लाइट से भेजा गया।

दुनिया के सबसे पुराने विमानों में एक
बोइंग 757 सबसे पुराने सर्विंग पैसेंजर विमानों में है। इसका नाम दुनिया में ‘अटारी फरारी’ के नाम से भी जाना जाता है। यह विमान पांचवें दशक में भी अपनी सेवा दे रहा है। गौरतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर विमान ने उड़ान भरने के कुछ ही पलों के भीतर आग पकड़ ली थी। इस हादसे में विमान में सवार 272 यात्री मारे गए और सिर्फ एक की जान बची थी। वहीं, जिस हॉस्टल पर यह विमान गिरा था, वहां के भी 19 लोग मारे गए थे।

Share:

  • अब डोनाल्ड ट्रंप लगाएंगे वोटिंग मशीन पर रोक, बोले-हैक हो सकती है

    Tue Aug 19 , 2025
    वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने देश में वोटिंग मशीन (Voting Machine) से मतदान खत्म करने जा रहे हैं। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर यह बात लिखी है। इसके अलावा उन्होंने ई-मेल (E-mail) से होने वाले मतदान पर भी रोक लगाने की बात कही है। ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved