
बर्लिन । जर्मनी (Germany) में हवा में उड़ते विमान (Plane) में आग (Fire) लग जाने से हड़कंप मच गया। इस विमान में 273 यात्री और आठ क्रू सवार थे। शनिवार रात इस विमान ने ग्रीस के कॉर्फू से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही पलों के भीतर ही विमान के दाहिने इंजन से आग की लपटें दिखाई देने लगीं। इसके बाद बोइंग 757-300 एयरक्राफ्ट को इटली (Italy) के ब्रिंडिसी में उतारना पड़ा। यह सारा वाकया विमान के उड़ान भरने के एक घंटे बाद हुआ। घटना का बेहद डरावना वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
प्लेन से चिंगारी का वीडियो
इसमें 18 सेकंड की एक क्लिप है, जिसमें विमान के दाहिनी हिस्से से चिंगारी निकलती दिखाई दे रही है। यह सीन 15 सेकंड तक चलता रहता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसे ही एक इंजन में चिंगारी दिखाई दी, पायलट ने उस इंजन को बंद कर दिया। इसके बाद उसने सूझ-बूझ दिखाते हुए उड़ान भरने के बजाए ब्रिंडिसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करने का फैसला किया। कोंडोर एयरलाइंस ने इस हादसे के लिए यात्रियों से माफी मांगी है। असल में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के चलते यात्रियों को अचानक से होटल्स में रोकने का फैसला लिया गया। लेकिन कस्बे में होटल्स की कमी के चलते लोगों को परेशानी हुई। इसके अगले दिन इन लोगों को दूसरी फ्लाइट से भेजा गया।
Condor’s Boeing 757 flying from Corfu to Düsseldorf catches fire mid-air, but the pilot manages to land the aircraft in Brindisi, Italy. No one was injured, according to local reports. pic.twitter.com/30uE2gcEOA
— Al Arabiya English (@AlArabiya_Eng) August 18, 2025
दुनिया के सबसे पुराने विमानों में एक
बोइंग 757 सबसे पुराने सर्विंग पैसेंजर विमानों में है। इसका नाम दुनिया में ‘अटारी फरारी’ के नाम से भी जाना जाता है। यह विमान पांचवें दशक में भी अपनी सेवा दे रहा है। गौरतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर विमान ने उड़ान भरने के कुछ ही पलों के भीतर आग पकड़ ली थी। इस हादसे में विमान में सवार 272 यात्री मारे गए और सिर्फ एक की जान बची थी। वहीं, जिस हॉस्टल पर यह विमान गिरा था, वहां के भी 19 लोग मारे गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved