img-fluid

‘काम पर फोकस, समय की पाबंद’ कोलकाता रेप-मर्डर की पीड़ित का कैसा था स्वभाव, दोस्तों ने बताया

September 08, 2024

डेस्क: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेप और हत्या का शिकार हुई महिला ट्रेनी डॉक्टर के सहकर्मियों ने पीड़िता की मौत के कुछ घंटे पहले की उसकी व्यस्त दिनचर्या के बारे में बताया है. पीड़िता के नजदीकियों ने बताया कि वह काम को लेकर बहुत फोकस्ड रहती थी और समय को लेकर पाबंद थी. उन्होंने बताया कि वह पहले हॉस्टल में रहती थी, लेकिन पिछले साल से ही वह कोलकाता के बाहर अपने घर शिफ्ट हो गई थी और वहीं से आना जाना करती थी. 8 अगस्त को ठीक 10 बजे वह अस्पताल के ओपीडी में काम पर पहुंची थी. उसे 2A युनिट में अपॉइंट किया गया था, जिसमें उसने 6 मरीजों को इलाज के लिए भर्ती करवाया.


पीड़िता के सहकर्मियों ने बताया कि वह दोपहर 3 बजे के बाद उसने अपना लंच बगल के स्लीपिंग रूम में खाया, जहां आमतौर पर हम सभी खाना खाते हैं. वह बोले कि वह थोड़ा संकोच करती थी, लेकिन फोकस्ड थी. एक दोस्त ने कहा कि उस दिन वह 4.30 बजे अस्पताल से चला गया था और उसे कह के गया था कि किसी भी पेशंट की तबीयत खराब हो तो उसे फोन करे, लेकिन उसका फोन नहीं आया. अगली सुबह उसकी भयानक मौत के बारे में पता चला.

पीड़िता के जूनियर सहकर्मी ने बताया कि घटना से पहले वह वह अस्पताल के गलियारे में उससे मिला था. उसने याद करते हुए बताया कि दीदी वार्ड की ओर भाग रही थी, तभी वह गलियारे में उससे टकराया था. हमने हाथ मिलाया और उन्होंने कहा कि उसे वार्ड में बहुत काम है. आधी रात को महिला डॉक्टर ने खाना खाया और वार्ड का चक्कर लगाने लगा. 16 घंटे के काम के बाद रात दो बजे डॉक्टर ने खाना खाया और फिर वह सेमिनार हॉल में चली गई फिर सुबह अस्पताल में उनका शव मिला.

Share:

  • इजरायली वायु सेना ने 'फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद' के दो कमांडरों को किया ढेर

    Sun Sep 8 , 2024
    डेस्क: इजरायली एयर फोर्स ने गाजा पट्टी में आम लोगों के बीच छुपे दो बड़े आतंकियों को ढेर कर दिया है. दोनों आतंकी फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के कमांडर बताए जा रहे हैं. इसमें से अब्दुल्ला खातिब देइर अल-बलाह बटालियन का कमांडर बताया जा रहा है. इसके अलावा हातेम अबू अलजिदियन भी पूर्व कमांडर है. आईडीएफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved