img-fluid

भारत की जीत के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में हुए ये बदलाव, जानें शीर्ष पर कौन सी टीम

October 14, 2025

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में भारत के खाते में 12 अंक और जुड़ गए और अब अंक तालिका में भारत के कुल अंक 40 से बढ़कर 52 हो गए हैं। इस जीत के बाद भी भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर ही रहा, लेकिन उसका पॉइंट प्रतिशत 55.56% से बढ़कर 61.90% हो गया। वहीं, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक इस डब्ल्यूटीसी चक्र में अभी तक एक भी टेस्ट पूरा नहीं किया है। पाकिस्तान और द. अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच जारी है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया 100 प्रतिशत पॉइंट प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान पर कायम है। टीम ने अब तक तीन मैचों में तीन जीत दर्ज की हैं और उसके पास 36 अंक हैं और अंक प्रतिशत 100% है। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर अपनी बढ़त मजबूत की है।


श्रीलंका दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर है। उसका पॉइंट प्रतिशत 66.67% है। वहीं भारत, छह मैचों में तीन जीत, दो हार और एक ड्रॉ के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है। दिल्ली टेस्ट जीतने के बाद भारत के कुल अंक 52 हो जाएंगे, लेकिन पॉइंट प्रतिशत के आधार पर वह अभी भी श्रीलंका से पीछे रहेगा। भारत की मौजूदा स्थिति मजबूत जरूर हुई है, लेकिन शीर्ष दो स्थानों पर पहुंचने के लिए टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अगर भारत इसी लय में आगे बढ़ता रहा, तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2027 में जगह बनाना मुश्किल नहीं होगा।

इंग्लैंड दो जीत, दो हार और एक ड्रॉ के साथ 43.33% पॉइंट पर्सेंटेज के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं बांग्लादेश और वेस्टइंडीज निचले दो स्थानों पर हैं। बांग्लादेश ने दो मैचों में केवल एक ड्रॉ हासिल किया है और उसका अंक प्रतिशत 16.67% है। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम अब तक पांचों टेस्ट हार चुकी है और उसका पॉइंट पर्सेंटेज शून्य है।

Share:

  • शाहरुख खान के साथ बनाई फिल्म फिर भी हुई फ्लॉप, टूट गया था निर्देशक का हौसला; कहा- अब मेरे पास...

    Tue Oct 14 , 2025
    डेस्क। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बॉलीवुड के बादशाह कहे जाते हैं। उनकी फिल्मों (Movies) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। उनकी ज्यादातर फिल्में हिट होती हैं। हालांकि ऐसा भी हुआ है कि शाहरुख की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। इन फिल्मों में साल 2011 में रिलीज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved