img-fluid

युद्धविराम के बाद इजराइल का बड़ा दावा, मारा गया हमास का सीनियर कमांडर

December 14, 2025

डेस्क: इजराइल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच अक्टूबर में हुए युद्धविराम (Armistice) के बाद इजराइल सेना ने अब वरिष्ठ हमास नेता के मारे जाने का दावा किया है. इजराइली सेना ने कहा कि उसने शनिवार को गाजा सिटी (Gaza City) में एक कार पर किए गए हमले में हमास के वरिष्ठ कमांडर राएद साएद (Commander Raed Saed) को मार गिराया. राएद साएद 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हुए हमलों का मास्टरमाइंट था.

एक संयुक्त बयान में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि राएद साएद को निशाना इसलिए बनाया गया क्योंकि शनिवार को ही हमास के एक हमले में विस्फोटक उपकरण से दो इजराइली सैनिक घायल हो गए थे. गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, गाजा सिटी में कार पर किए गए इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 25 अन्य घायल हुए. हालांकि, हमास या डॉक्टर्स की तरफ से तुरंत यह पुष्टि नहीं की गई कि मृतकों में राएद साएद भी शामिल था या नहीं.


इजराइली सेना के एक अधिकारी ने राएद साएद को हमास का एक उच्च-स्तरीय सदस्य बताया, जिसने संगठन के हथियार उत्पादन नेटवर्क की स्थापना और उसे आगे बढ़ाने में मदद की. अधिकारी ने कहा, हाल के महीनों में वो हमास के हथियार निर्माण को फिर से स्थापित करने और इसको मजबूत करने के लिए काम कर रहा था, जो युद्धविराम का खुला उल्लंघन है.

सूत्रों के अनुसार, साएद पहले हमास की गाजा सिटी बटालियन का नेतृत्व करता था, जो संगठन की सबसे बड़ी और सबसे बेहतर सुसज्जित इकाइयों में से एक है. हमास ने एक बयान में इस हमले की निंदा करते हुए इसे युद्धविराम समझौते का उल्लंघन बताया. हालांकि, हमास ने इस बात को लेकर आधिकारिक बयान नहीं दिया कि साएद की मौत हो गई है या नहीं. न ही उसने किसी जवाबी कार्रवाई की धमकी दी.

Share:

  • 4 पत्रकारों को 5 दिन की जेल… महाराष्ट्र की विशेषाधिकार समिति ने की सिफारिश

    Sun Dec 14 , 2025
    डेस्क: महाराष्ट्र विधान परिषद (Maharashtra Legislative Council) की विशेषाधिकार समिति ने विधायक अमोल मिटकरी की छवि को कथित रूप से नुकसान पहुंचाने और उनके खिलाफ झूठी व मनगढ़ंत खबरें चलाने के आरोप में चार पत्रकारों (Journalists) को पांच दिन की जेल की सजा देने की सिफारिश की है. हालांकि, एक संपादक को माफी मांगने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved