img-fluid

कोलकाता की घटना के बाद मुंबई पुलिस ने की लियोनल मेसी के इवेंट की कड़ी सुरक्षा

December 14, 2025


मुंबई।
अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के रविवार को मुंबई दौरे को देखते हुए शहर की पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं और अधिकारियों ने बताया कि स्टेडियम के भीतर पानी की बोतलें, धातु की वस्तुएं और सिक्के (Objects and coins) ले जाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस ने कहा कि इनके साथ ही भीड़ पर नजर रखने के लिए ‘वॉच टावर’ भी लगाए जाएंगे।

कोलकाता की घटना से मुंबई पुलिस ने सीखे सब

पुलिस ने कहा कि किसी भी तरह की भगदड़ जैसी स्थिति से बचने और शनिवार को कोलकाता में मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था की पुनरावृत्ति रोकने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हजारों प्रशंसकों ने विरोध प्रदर्शन किया था क्योंकि मंहगे टिकट खरीदने के बावजूद उन्हें फुटबॉल आइकन की झलक नहीं मिल पाई थी। मेसी के रविवार को मुंबई में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (ब्रेबोर्न स्टेडियम) में ‘पैडल जीओएटी कप’ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच में हिस्सा लेने की उम्मीद है। इसके बाद वह शाम करीब पांच बजे वानखेड़े स्टेडियम में ‘जीओएटी इंडिया टूर’ के मुख्य कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।



2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी किए गए तैनात

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,’लियोनेल मेसी के मुंबई दौरे को ध्यान में रखते हुए पुलिस पूरी तरह तैयार है और दक्षिण मुंबई में स्थित स्टेडियम के आसपास उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कोलकाता में हुई अव्यवस्था और सुरक्षा चूक को देखते हुए ब्रेबोर्न और वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप स्तर की सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है।’ मेसी के दौरे के दौरान भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए दोनों स्थलों के आसपास 2,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

पिछली गलतियों को दोहराने से बचने की कर रहे हैं कोशिश

अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस को आईसीसी विश्व कप जीत के बाद भारतीय टीम की विजय परेड और वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप फाइनल मैच के दौरान सुरक्षा प्रबंधन का अनुभव है जिसमें एक लाख से अधिक क्रिकेट प्रशंसक जुटे थे। उन्होंने कहा,’हम पिछली गलतियों को दोहराने से बचने की कोशिश कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि मुंबई के स्टेडियमों में कोलकाता की तरह अंदर घुसने की कोई गुंजाइश नहीं है।

वानखेड़े स्टेडियम में 33 हजार दर्शकों के आने की है उम्मीद

पुलिस साथ ही आयोजकों से यह भी सुनिश्चित करवा रही है कि स्टेडियम के भीतर प्रशंसकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं ताकि कोई अव्यवस्था नहीं हो। उन्होंने बताया कि दर्शकों ने 5,000 से 25,000 रुपये तक के टिकट खरीदे हैं और इतनी राशि चुकाने के बाद वे उचित सुविधाओं की अपेक्षा करते हैं। पुलिस के अनुसार वानखेड़े स्टेडियम में करीब 33,000 दर्शकों के आने की उम्मीद है। इसके अलावा लगभग 30,000 लोग स्टेडियमों के बाहर और आसपास सिर्फ फुटबॉल स्टार की एक झलक पाने के लिए जुट सकते हैं।
पानी की बोतल सहित कई चीजें ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध

मेसी के भारत दौरे के लिए जिम्मेदार आयोजकों ने हाल में मुंबई आकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस से चर्चा की थी। बैठक के दौरान मुंबई पुलिस ने आयोजकों से कार्यक्रम को हल्के में नहीं लेने की सख्त हिदायत दी थी। सभी आवश्यक शर्तें पूरी होने के बाद अंतिम सुरक्षा तैनाती तय की गई। अधिकारी ने बताया कि वानखेड़े स्टेडियम में सुरक्षा की मानक प्रक्रिया के तहत पानी की बोतलें, धातु की वस्तुएं और सिक्के ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के आसपास ‘वॉच टावर’ लगाए जाएंगे और यातायात में बदलाव किया जाएगा ताकि लोगों के खड़े होने के लिए अधिक जगह उपलब्ध हो सके।
पुलिस ने की है पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने की अपील

पुलिस ने दर्शकों से अपील की है कि वे दक्षिण मुंबई आने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और निजी वाहनों से बचें। भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए पुलिस स्टेडियम से कुछ दूरी पर ही प्रशंसकों को रोकेगी और भीड़ को दिशा-निर्देश देने के लिए सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा। भीड़ प्रबंधन के लिए विभिन्न स्थानों पर बैरिकेड्स लगाए जाएंगे। अगर भीड़ अनुमान से अधिक बढ़ती है तो पुलिस लोगों को अन्य मैदानों की ओर मोड़ सकती है जिसकी तैयारी की जा रही है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दक्षिण मुंबई में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

Share:

  • साल 2025 में हुए बड़े बदलाव... तख्तापलट से लेकर इस वर्ष कई देशों में हुए चुनाव

    Sun Dec 14 , 2025
    नई दिल्ली। दिसंबर (December) के महीने की शुरुआत हो सकी है। कुछ दिनों बाद साल 2025 की समाप्त (Year 2025 ends) हो जाएगा। इस साल देश ही नहीं बल्कि दुनिया कई हिस्सों में अहम बदलाव श्रSignificant changes( देखने को मिले। राजनीतिक दृष्टिकोण से भी ये साल काफी अहम रहा। दरअसल, साल 2025 में किसी देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved