
नई दिल्ली। अभिनेता (actor) से नेता (Leader) बने विजय थलपति (Thalapathy Vijay ) ने करूर (Karur) में 27 सितंबर 2025 को हुई भगदड़ (जिसमें 41 लोगों की मौत हुई थी) के बाद तमिलनाडु में अपनी पहली बड़ी रैली इरोड जिले में आयोजित की। यह रैली 18 दिसंबर 2025 को हुई। विजय ने सोशल मीडिया हैंडल पर भीड़ का एक सेल्फी वीडियो शेयर किया है।
विजय थलपति ने आज इंस्टाग्राम पर भीड़ का एक सेल्फी वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘धन्यवाद इरोड’। इस वीडियो में उनके हजारों प्रशंसक और समर्थक उत्साह में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में विजय के हजारों फैंस की भीड़ साफ दिखाई दे रही है।
रैली की व्यवस्था
रैली में करीब 35 हजार लोग आए। करूर हादसे के बाद सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया। कोई स्टेज नहीं बनाया गया। विजय ने अपनी कैंपेन बस की छत से भाषण दिया। पुलिस ने 1300 से ज्यादा जवान तैनात किए। 60 सीसीटीवी कैमरे लगाए और जगह को 72 हिस्सों में बांटा। एम्बुलेंस और मेडिकल टीम भी तैयार रखी गई।
विजय का भाषण
एक खबर के अनुसार, विजय ने सत्तारूढ़ डीएमके सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने डीएमके को ‘बुरी ताकत’ कहा और अपनी पार्टी तमिलगा वेट्री कझगम (टीवीके) को ‘शुद्ध ताकत’ बताया। उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार, अधूरे वादे और खराब प्रशासन के आरोप लगाए। करूर हादसे पर फैली अफवाहों का जवाब देते हुए कहा कि कानून और सच्चाई से सब साफ हो जाएगा।
फिल्म ‘जन नायकन’
विजय की यह रैली 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले उनकी राजनीतिक तैयारी का हिस्सा है। वे अपनी आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ पूरी करने के बाद पूरी तरह राजनीति में आ जाएंगे। यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। इसका ऑडियो लॉन्च दिसंबर में मलेशिया में हो सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved