img-fluid

सेल्फी लेते वक्त गिरा फोन हासिल करने के लिए तालाब खाली कराने वाला खाद्य निरीक्षक निलंबित

May 26, 2023


कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर में (In Kanker Chhattisgadh) सेल्फी लेते वक्त (While Taking Selfie) तालाब में गिरा फोन (Phone Dropped in Pond) हासिल करने के लिए (To Retrieve) तालाब खाली कराने वाले (Emptying Pond) खाद्य निरीक्षक (Food Inspector) को निलंबित कर दिया गया (Suspended) ।


बताया गया है कि कांकेर जिले के पखांजूर में परलकोट जलाशय है और यहां बड़ी संख्या में लोग गर्मी से राहत पाने यहां आते हैं। यहां खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास भी अपने मित्रों के साथ पहुंचे। वे जब सेल्फी ले रहे थे तभी उनका बेशकीमती फोन जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है तालाब के पानी में समा गया। फिर क्या था विश्वास परेशान हो गए।

खाद्य निरीक्षक ने मित्रों के साथ फोन को खोजा मगर तालाब से वे फोन को हासिल नहीं कर पाए तो दूसरे दिन उन्होंने आसपास के इलाके के उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों को इस काम में लगाया और गोताखोरों की भी मदद ली। उसके बावजूद भी सफलता उनके हाथ नहीं लगी, फिर क्या था राजेश विश्वास ने तालाब का पानी खाली कराने के लिए मोटर लगवा दी और पानी तेजी से बाहर निकला।

लगभग चार दिन यह सिलसिला चला और जलाशय का लगभग 6 फुट पानी खाली हो गया तब गोताखोर फोन को हासिल कर सके। कांकेर के खाद्य अधिकारी जनमेजय नायक ने बताया कि जलाशय को खाली कराने वाले निरीक्षक राजेश विश्वास को निलंबित कर दिया गया ।

Share:

  • अभिषेक बनर्जी के खिलाफ सीबीआई और ईडी की जांच पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

    Fri May 26 , 2023
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अभिषेक बनर्जी के खिलाफ (Against Abhishek Banerjee) सीबीआई और ईडी की जांच पर (On CBI and ED Probe) रोक लगाने से (To Stay) इनकार कर दिया (Refused) । सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के उस निर्देश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया जिसमें पश्चिम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved