img-fluid

चलती ट्रेन पर चढ़ने में फिसला पैर, महिला पुलिसकर्मी की तेजी ने बचाई शख्स की जान

January 28, 2023

डेस्क: रेलवे स्टेशन (railway station) पर अक्सर यात्रियों (passengers) को प्लेटफॉर्म (platform) पर आ रही ट्रेनों (trains) को पकड़ने के लिए भागदौड़ करते देखा जा सकता है. कई बार गलत या लेट अनाउंसमेंट के चलते भी यात्रियों को दौड़ लगानी पड़ जाती है. लेकिन ऐसा अक्सर होता है कि ट्रेन की रफ्तार थमे उससे पहले ही यात्री उसपर चढ़ने के लिए दौड़ने लगते हैं, या फिर ट्रेन जब खड़ी रहती है तो गप्पे मारते है और जब चलने लगती है तो दौड़ने लगते हैं. ऐसे में कई बार बड़े हादसे सामने आते हैं.

एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है जहाँ यात्री की जान बाल बाल बची. ट्विटर के @DineshKumarLive पेज पर वो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक महिला पुलिसकर्मी ने अपनी तेजी और सूझबूझ से शख्स को मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया. शख्स चलती ट्रेन पर दौड़कर चढ़ने की फिराक में था तभी उसका पैर फिसला और वह ट्रेन के नीचे पटरियों पर गिर पड़ा. लेकिन तभी महिला ने उसे खींच कर जान बचा ली.


महिला पुलिसकर्मी ने बचाई पटरी पर गिरे शख्स की जान
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडिओ मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के रेलवे स्टेशन का बताया गया. जहां हाथ में थैला लिए एक शख्स पहले ट्रेन के साथ धीरे चलता है और अचानक दौड़ लगाकर जैसे ही दरवाजे पर पैर रखता है, वो फिसलता है और सीधे ट्रेन के नीचे पटरियों में जा फंसता है. लेकिन गनीमत यह रही की प्लेटफॉर्म पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने बेहद फुर्ती और सूझबूझ का इस्तेमाल कर शख्स का हाथ थामा और खींचकर उसे बाहर निकाल लिया. मगर अगले ही पल उसकी इस बेवकूफी के लिए दो थप्पड़ भी जड़ दिए, जिसने लोगों का दिल जीत लिया.

पहले बचाई जान फिर लगा दिए थप्पड़
लोगों को महिला पुलिसकर्मी की तेजी बेहद पसंद आई, जिसने एक शख्स की जान बचा ली और परिवार को गम में डूबने से बचाया. लोग महिला को सम्मानित करने की बात कर रहे हैं. साथ ही जान बचाने के अलावा उसने आखिर में उस शख्स को जो थप्पड़ लगाए उसे सबसे ज्यादा बेहतरीन कहा. लोगों ने कहा जो बेवकूफ़ी शख्स ने की है उसके लिए एक या पांच थप्पड़ लगाने चाहिए थे. साथ ही महिला का अपनी ड्यूटी को इतनी गंभीरता से लेना भी लोगों का दिल जीत रहे हैं वीडियो को 2.80 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

Share:

  • इन विटामिन की कमी से भी सफेद होते हैं बाल, अच्छी ग्रोथ के लिए करें ये काम

    Sat Jan 28 , 2023
    डेस्क: बढ़ती उम्र के साथ साथ हमारे शरीर (Body) में बहुत से बदलाव भी आते हैं. इन्ही बदलाव में हेयर फॉल (hair fall) और हेयर्स का कलर चेंज (hair color change) होना भी शामिल है. जब हम 50 साल की उम्र के करीब पहुंचने लगते हैं तो अधिकांश लोगों के बालों का रंग भी बदलने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved