
डेस्क। हाल ही में हॉलीवुड स्टार विन डीजल (Vin Diesel) ने दर्शकों को चर्चा करने का एक बड़ा सब्जेक्ट दे दिया है। उन्होंने फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Footballer Cristiano Ronaldo) के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा किया। इसके साथ ऐसा कैप्शन लिखा कि जिससे हिंट मिला कि ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ (Fast And Furious) की अपकमिंग फिल्म (Upcoming Movies) में क्रिस्टियानो रोनाल्डो हो सकते हैं।
‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ फिल्म फ्रैंचाइज में विन डीजल एक्टिंग करते हैं। साथ ही वह इसके प्रोड्यूयसर भी हैं। हाल ही में विन डीजल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ फोटो शेयर की। इसके कैप्शन में लिखा, ‘सबने हमसे पूछा कि क्या क्रिस्टियानो रोनाल्डो ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ का हिस्सा होंगे। तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि हमने उनके लिए एक रोल लिखा है।’ इस बात से ही फैंस ने अंदाजा लगा लिया कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ का हिस्सा बनेंगे।
एक तरफ विन डीजल ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लेकर पोस्ट की है। लेकिन रोनाल्डो की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन फिल्म में दोनों को साथ देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं। ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ अगले साल अप्रैल महीने में रिलीज होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved