img-fluid

पहली बार एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेनों का होगा उद्घाटन, यहां जानें रूट और संचालन की डेट

June 14, 2023

नई दिल्ली: रेलवे (Indian Railways) ने पहली बार देश में एक साथ पांच वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Trains) का उद्घाटन करने का फैसला किया है. इन पांचों वंदे भारत ट्रेन के रूट तय हो गए हैं और उद्घाटन की तिथि भी फाइनल हो गई है. रेलवे मंत्रालय के अनुसार 26 मई को पांचों वंदे भारत का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा. इनमें एक जगह प्रधानमंत्री स्वयं मौजूद रहेंगे जबकि चार अन्य जगह वर्चुअल झंडी दिखाएंगे. इन पांचों वंदे भारत भोपाल- इंदौर भोपाल- जबलपुर, पटना -रांची, बेंगलुरु-हुबली और गोवा मुंबई के बीच चलेंगी.

मौजूदा समय देश के विभिन्‍न राज्‍यों और यूटी में 18 वंदेभारत ट्रेनों का सफल संचालन हो रहा है. जिन तीन राज्‍यों में वंदेभारत का संचालन नहीं हो रहा है, उनमें गोवा, झारखंड और बिहार शामिल हैं. पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में असम को छोड़कर बचे हुए सभी राज्‍यों में अभी ट्रैक का इलेक्‍ट्रीफिकेशन नहीं हुआ है और गुवाहाटी, असम में वंदेभारत का संचालन शुरू हो चुका है.


18 वंदेभारत ट्रेनों का हो रहा है सफल संचालन

देश की पहली वंदे भारत ट्रेन सबसे नई दिल्‍ली से भगवान शिव की नगरी वाराणसी के बीच चली. यह ट्रेन फरवरी 2019 में चलाई गयी है. वहीं, दूसरी ट्रेन को भी धार्मिक नगरी से जोड़ा गया और यह ट्रेन नई दिल्ली से श्री वैष्णो देवी कटरा के बीच चली. तीसरी गांधीनगर से मुंबई के बीच चलाई गयी, चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल के बीच शुरू की गयी. पांचवीं वंदेभारत को चेन्‍नई से मैसूर के बीच चलाया गया. छठीं वंदेभारत नागपुर से बिलासपुर के बीच चली.

मुंबई से शिरडी और सिकंदराबाद से तिरुपति भी दौड़ी ट्रेन

इसी तरह सातवीं वंदेभारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी, आठवीं वंदेभारत सिकंदराबाद से विशाखपट्टनम के बीच, नौंवी मुंबई से सोलापुर, 10वीं मुंबई से शिरडी,11वीं रानी कमलापति स्‍टेशन (भोपाल) से निजामुद्दीन, 12वीं, 13वीं सिकंदराबाद से तिरुपति व चेन्‍नई से कोयंबटूर, 14वीं दिल्‍ली से अजमेर, 15वीं तिरुअंतपुरम से कासरगोड, 16वीं भुवनेश्‍वर से हावड़ा, 17वीं ट्रेन दिल्‍ली से देहरादून, 18वीं न्‍यू जलापाईगुड़ी से गुवाहाटी से शुरू हुई है.

Share:

  • NIA को मिली बड़ी कामयाबी, युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने वाला PFI आतंकी गिरफ्तार

    Wed Jun 14 , 2023
    नई दिल्‍ली: एनआईए ने कर्नाटक में फर्जी पहचान के तहत रहने वाले प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के एक कथित आतंकी को गिरफ्तार किया है. जांच एजेंसी का दावा है कि आरोपी युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दिया करता था. एनआईए के मुताबिक पीएफआई भारत में इस्लामी शासन स्थापित करने के अंतिम उद्देश्य के साथ आतंकवादी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved