img-fluid

इंदौर जू में पहली बार विदेशी जानवर ने एक साथ जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

August 16, 2023

इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में प्राणी संग्रहालय (जू) में फिर दो नए मेहमान आए हैं. इन दो मेहमानों के आते ही नया कीर्तिमान (new record) भी बन गया. दरअसल, पहली बार यहां किसी विदेशी जानवर (exotic animals) ने एक साथ जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. यह विदेशी जानवर पाकेट मंकी (Pocket Monkey) है. पाकेट मंकी मादा द्वारा बच्चों को जन्म दिए जाने के बाद, जू प्रबंधन मां और बच्चों दोनों पर नजर रखे हुए और उनकी लगातार देखभाल कर रहा है.

कुछ महीनों पहले ज़ू में जामनगर से एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम (Animal Exchange Program from Jamnagar) के तहत मामोर्सेट (मादा बंदर) को लाया गया था. पाकेट मंकी कहे जाने वाले ये बंदर कभी-कभार ही जुड़वां बच्चे देते हैं. मादा बंदर ने कुछ दिन पहले जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. इसके बारे में चिड़ियाघर प्रबंधन को दो दिन पहले ही पता चला है. मामोर्सेट ब्राजील और अर्जेंटीना के जंगल में पाए जाने वाले जानवरों में शामिल हैं.


इनका आकार इतना छोटा होता है कि ये शर्ट की जेब में समा जाते हैं, इसलिए इन्हें पाकेट मंकी भी कहा जाता है. पाकेट मंकी आकार में 18 सेंटीमीटर और वजन में 250 ग्राम तक रहते हैं. पर्यटक देशभर के कुछ चुनिंदा चिड़ियाघर में ही मामोर्सेट को देख सकते हैं. उनमें से एक इंदौर चिड़ियाघर भी शामिल हैं. मामोर्सेट की खासियत यह है कि इनके नाखूनों के बजाय पंजे होते हैं. उनकी बनावट कुछ इस तरह की रहती है कि वो अपने शरीर का तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक कर सकते हैं.

एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत इंदौर चिड़ियाघर से शेर को जामनगर भेजा गया था. उसके बाद से यहां अब तक विदेशी पक्षियों और जानवरों की तीन खेप आ चुकी हैं. इनमें ब्राजील और अर्जेंटीना के जंगल में पाए जाने वाले मार्मोसेट भी शामिल हैं. जू के प्रभारी डा. उत्तम यादव ने बताया कि विदेशों के जानवरों की विशेष देखभाल की जा रही है. दो दिन पूर्व खाना खिलाने के दौरान मादा बंदर के शरीर पर कुछ अजीब-सा दिखा था, देखने पर पता चला कि ये पाकेट मंकी का नवजात बच्चा है. नवजात पाकेट मंकी अपनी मां की पीठ पर बैठा था, जो उसके बालों में छिपा था.

Share:

  • बजरंग दल से कभी कोई संबंध नहीं रहा हरियाणा के नूंह में हिंसा मामले में गिरफ्तार बिट्टू बजरंगी का - विश्व हिंदू परिषद

    Wed Aug 16 , 2023
    नई दिल्ली । विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने दावा किया कि (Claimed that) हरियाणा के नूंह में हुए हिंसा के मामले में (In Haryana’s Nuh Violence Case) पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए (Arrested by Police) बिट्टू बजरंगी (Bittu Bajrangi) का बजरंग दल से (With Bajrang Dal) कभी कोई संबंध नहीं रहा (Never had […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved