
इंदौर। इंदौर से रीवा के बीच सफर करने वालों की अच्छी खबर है। इंदौर से पहली बार रीवा के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है। इस फ्लाइट को अक्टूबर अंत से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल में शुरू किए जाने की तैयारी है।
देश के सभी एयरपोर्ट्स पर अक्टूबर अंत से मार्च अंत तक विंटर शेड्यूल लागू होता है और मार्च से अक्टूबर अंत तक समर शेड्यूल। डायरेक्टरेट जनरल आफ सिविल एविएशन द्वारा तैयार किए जाने वाले शेड्यूल के मुताबिक ही एयरपोर्ट्स पर नियमित यात्री उड़ानों का संचालन होता है। आगामी विंटर शेड्यूल के लिए डीजीसीए द्वारा प्रस्तावित शेड्यूल तैयार किया जा रहा है जिसके लिए सभी एयरलाइंस ने अपनी मौजूदा उड़ानों को जारी रखने या बंद करने, उनमें कोई परिवर्तन करने या नई उड़ानों को जोडऩे के लिए प्रस्ताव दिए हैं। इंदौर से संचालित होने वाली सरकारी एयरलाइंस एयरलाइंस और में विंटर शेड्यूल के लिए पहली बार इंदौर से रीवा की फ्लाइट के लिए प्रस्ताव दिया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस पर मंजूरी दे दी है। अगर सब कुछ सही रहता है तो अक्टूबर अंत या नवंबर की शुरुआत में एलायंस एयर इंदौर से पहली बार रीवा के बीच सीधी उड़ान का संचालन शुरू करेगी। एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर रनवे रिपेयर का काम चलने के कारण अभी रात 10.30 बजे से सुबह 6.30 तक उड़ानों का संचालन बंद रहता है। इस काम को अक्टूबर अंत तक पूरा करने की कोशिश की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved