img-fluid

MP में 20 साल में पहली बार 11 दिन हो गए लेकिन नहीं हुआ मंत्रिमंडल का विस्तार

December 24, 2023

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम पद को संभाले डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) को आज पूरे 11 दिन हो गए हैं. डॉ. मोहन यादव ने 13 दिसंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ (Oath of the post of Chief Minister of Madhya Pradesh) ली थी. उनके साथ दो डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा आर राजेन्द्र शुक्ल (Jagdish Deora and Rajendra Shukla) ने भी शपथ ली थी. लेकिन विडम्बना यह है कि शपथ समारोह को 11 हो गए हैं, लेकिन अब तक मंत्रिमंडल गठित नहीं हो सका है, ऐसा 20 साल में पहली बार हो रहा है. मंत्रिमंडल गठन को लेकर सीएम डॉ. यादव 7 दिन में 3 बार दिल्ली जा चुके हैं. सीएम यादव आज भी दिल्ली में हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली दौरे पर है. शनिवार (23 दिसंबर) को वे बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए, जबकि आज रविवार (24 दिसंबर) को लोकसभा चुनाव को लेकर होने वाली बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री की बैठक में शामिल होंगे.

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज पार्टी के शीर्ष नेताओं मिलेंगे, जिससे संभवत: आज मंत्रिमंडल के चयन पर मुहर लग सकती है. बता दें सीएम डॉ. यादव का 7 दिन में यह 3 दिल्ली दौरा है. गुरुवार (21 दिसंबर ) को भी सीएम यादव दिल्ली पहुंचे थे, उन्होंने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा भी शामिल थे. मुख्यमंत्री को ही मुख्यमंत्री यादव दिल्ली से भोपाल लौटे थे. जबकि शनिवार को फिर वे दिल्ली पहुंचे. इससे पहले बीते रविवार को भी एम यादव दिल्ली पहुंचे थे.


बता दें प्रदेश में 2019 से 2020 के डेढ़ साल के कार्यकाल को छोड़ देते हैं तो 2003 से प्रदेश की सत्ता में बीजेपी काबिज है. बीते चार चुनाव में बीजेपी पहले ही सीएम का चेहरा घोषित कर दिया था, करती थी. सीएम के साथ कई मंत्री भी शपथ लिया करते थे. लेकिन यह पहली बार हुआ कि इस चुनाव में बीजेपी ने सीएम चेहरा घोषित नहीं किया. चुनाव नतीजों के बाद साढ़े 16 साल तक प्रदेश की कमान संभालने वाले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के स्थान पर डॉ. मोहन यादव को सीएम बना दिया और अब मंत्रिमंडल को लेकर पेंच फंसा है. शपथ समारोह के 11 दिन बाद भी मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो सका.

Share:

  • खेल मंत्रालय नहीं सुना, तो लेंगे...WFI के सस्पेंडेड अध्यक्ष संजय सिंह का चैलेंज

    Sun Dec 24 , 2023
    नई दिल्ली: बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Singh) के करीबी संजय सिंह को हाल में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) का नया अध्यक्ष चुना गया था. रविवार को खेल मंत्रालय (Sports Ministry) द्वारा डब्ल्यूएफआई को बर्खास्त कर दिया गया, लेकिन संजय सिंह ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई पत्र नहीं मिला है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved