img-fluid

पांच माह में पहली बार शहर में पांच दिनों में डेंगू का एक भी मरीज नहीं

December 06, 2023

दिसम्बर की शुरुआत राहत के साथ

इंदौर। डेंगू बुखार (Dengue) के मामले में दिसम्बर (December) माह की शुरुआत राहत के साथ हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले पांच महीनों में पहली बार इस माह में अभी तक एक भी मरीज में डेंगू बुखार नहीं पाया गया है। नवम्बर माह के अंतिम दिन डेंगू बुखार पीडि़तों की संख्या जितनी थी आज तक उतनी ही है।


जिला मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल ने बताया कि इस साल 30 नवम्बर तक डेंगू पीडि़तों की संख्या 448 थी। इस माह 1 दिसम्बर से 5 दिसम्बर तक संदिग्ध मरीजों के जितने भी ब्लड सैम्पल महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज (Mahatma Gandhi Medical College) की लैब में भेजे गए, उनमें से एक भी सैम्पल की जांच में डेंगू बुखार की पुष्टि नहीं हुई है। पिछले 5 माह में जुलाई में तो हर दूसरे दिन एक मरीज सामने आ रहा था। कुल 16 मरीज मिले थे। इसके बाद अगस्त माह में 43, सितम्बर में 136, अक्टूबर में 159, नवम्बर 66 मरीज मिले थे। इस माह दिसम्बर में पिछले पांच दिनों में एक भी मरीज नहीं मिला है। इससे साबित होता है कि शहर अथवा जिले से डेंगू बुखार की विदाई शुरू हो गई है।

पिछले साल दिसम्बर में 31 मरीज मिले थे
स्वास्थ्य विभाग भले यह कहे कि शहर में डेंगू बुखार खत्म हो रहा है, मगर पिछले साल 2022 में दिसम्बर माह में भी डेंगू के 31 मरीज मिले थे। इस तरह पिछले सालभर में मरीजों की संख्या 242 थी। इस साल 30 नवम्बर तक 448 है।

Share:

  • बिसात कहीं और है... गोटियां कहीं और जमी हैं और शतरंज यहां से खेल रहे हैं शिवराज...

    Wed Dec 6 , 2023
    18 सालों की राजनीति में परिपक्वता, स्थिरता, सोच और समझ के शिखर पर जा पहुंचे शिवराज इस बार बेहद ही अनोखे अंदाज में अपनी कुर्सी पर आई चुनौती का जवाब न केवल प्रतिद्वंद्वियों को दे रहे हैं, बल्कि नेतृत्व तक भी अपनी सहजता और सामथ्र्य को पहुंचा रहे हैं… मध्यप्रदेश के नेतृत्व को बदलने का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved