img-fluid

पहली बार इंदौर शहर में देहदानी मृतक को गार्ड ऑफ ऑनर देकर राजकीय सम्मान किया गया

August 22, 2025

इंदौर। देहदान (Body Donation) और अंगदान (Organ Donation) करने वाले मृतक (Deceased) को राजकीय सम्मान (State Honor) देने के जो निर्देश, मध्यप्रदेश शासन ने 1 जुलाई 2025 को जारी किये थे उसके अंतर्गत इंदौर शहर (Indore City) में आज पहली देहदानी स्व. अशोक वर्मा (Ashok Verma) को गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) देकर राजकीय सम्मान किया गया। भीषण और विषम परिस्थितियों में भी जीवटता और धैर्य के चलते मानव धर्म निभाने स्व. वर्मा सदैव आगे रहते थे।

शहर में 269,जवाहर मार्ग निवासी अशोक वर्मा का कल रात निधन हो गया था। उनके संकल्प अनुसार उनके परिजन ने देहदान, नेत्रदान एवं त्वचादान के लिये तत्काल दधीचि मिशन से संपर्क किया लेकिन तकनीकी कारण से नेत्रदान औऱ त्वचादान संभव नहीं हो पाया। स्व. वर्मा ने 2011 में ‘महर्षि दधीचि देहदान अंगदान समिति’ इंदौर के माध्यम से देहदान अंगदान का संकल्प लिया था। स्व. वर्मा की देह आज प्रातः दस बजे अंतिम यात्रा के बाद उनकी पार्थिव देह अरविंदो मेडिकल कॉलेज को दान स्वरूप भेंट की गई। इस दौरान देहदान अंगदान के प्रोत्साहन के लिए प्रदेश की मोहन सरकार ने देहदानियो को गार्ड ऑफ ऑनर देने का जो प्रस्ताव केबिनेट से पारित करवा कर जो नियम बनाया है उसके बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा इंदौर शहर में पहली बार स्व. वर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।


स्व. वर्मा ने अकाल मृत्यु होने पर अपने पुत्र का भी देहदान किया था
सरल सहज हृदय औऱ मृदुभाषी व्यक्तित्व वाले स्व वर्मा ने राजवाड़ा स्थित अपनी दवाई की दुकान पर दधीचि देहदान अंगदान समिति का एक बड़ा पोस्टर बनाकर लगा रखा था। अपने जीवन काल मे उन्होंने अनेक नागरिकों और अपने मित्रों सगे सम्बन्धियो से देहदान और अंगदान के के लिए संकल्प पत्र भरवाते रहे। यंहा तक कि अपने युवा पुत्र के असामयिक निधन पर उनका स्व. वर्मा ने देहदान किया गया था।

अपनी पुत्रवधू कन्या दान कर दूसरा विवाह कराया
दधीचि ब्राह्मण समाज के संस्थापक औऱ समाज सेवी नन्द किशोर व्यास के अनुसार स्व. वर्मा जी मन, कर्म, वचन से सच्चे समाज सेवी और मानव धर्म से निभाने वाले थे। वह कुप्रथा और संकीर्ण रूड़ीवादी परम्पराओ के खिलाफ थे। वह आजीवन प्रगतिशील विचारधारा को बढ़ावा देते रहे। यंहा तक कि अपने युवा पुत्र की अकाल मृत्यु होने के बाद उन्होंने अपनी पुत्रवधू का बेटी की की तरह कन्या दान कर उसका पुनर्विवाह भी किया। विषम परिस्थितियों में भी जीवटता और असीम धैर्य के लिए जाने वाले स्व. वर्मा समाज के सर्वश्रेष्ठ प्रेरणापुंज थे और वह हमेशा रहेंगे।

मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया
देहदान के अवसर पर महर्षि दधीचि देहदान अंगदान समिति के सदस्यों सहित संस्थापक सदस्य नंदकिशोर व्यास ने श्रद्धांजलि अर्पित कर समाज की तरफ से मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त किया।

Share:

  • 'Jaichand did not run away from Patna out of fear of me... Five families ruined my life', said Tej Pratap

    Fri Aug 22 , 2025
    Patna: Tej Pratap Yadav, expelled from RJD, has been continuously alleging that some Jaichand has conspired against him. Now he has accused five families of conspiring against him. Tej Pratap wrote in a social media post that ‘People of five families tried to end my political life by conspiring together and in a big way.’ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved