img-fluid

जुलाई में पहली बार झमाझम पूर्वी इन्दौर में 1 इंच से ज्यादा बारिश, मध्य में पौन इंच बरसा

July 14, 2025

सावन के पहले सोमवार अच्छी बारिश की उम्मीद

इन्दौर। जुलाई (July) और सावन (Sawan) में कल पहली बार झमाझम बारिश (heavy rain) देखने को मिली। बादल सबसे ज्यादा शहर के पूर्वी हिस्से पर मेहरबान रहे। पूर्व में एक इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। वहीं मध्य में पौन इंच और पश्चिम में करीब आधा इंच बारिश रिकार्ड हुई। आज भी सुबह से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि सावन के पहले सोमवार को बादल फिर शहर पर मेहरबान होंगे और अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।



विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल शाम से आज सुबह 8.30 बजे के बीच कुल 0.4 इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं रीगल सर्कल स्थित वेदर मॉनीटरिंग स्टेशन पर कल शाम 5.45 बजे से 7.15 बजे के बीच 0.55 इंच और आज सुबह तक कुल 0.75, यानी पौन इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं सबसे ज्यादा बारिश पूर्वी शहर में स्थित कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम केंद्र पर दर्ज की गई। यहां कुल 1.04 इंच बारिश हुई। कल दिन में तेज धूप निकली और पारा उछला। कल दिन का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री और परसों की अपेक्षा 1.7 डिग्री ज्यादा था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा, जो सामान्य, लेकिन परसों रात की अपेक्षा 0.4 डिग्री कम था। इस दौरान हवाओं की दिशा पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी रही और अधिकतम गति 41 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। कल शाम कुल ही देर के लिए हुई तेज बारिश से शहर की सडक़ें जलमग्न नजर आने लगी थीं।

कुल बारिश में मध्य क्षेत्र सबसे आगे
कल जहां पूर्वी क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश हुई, वहीं 1 जून से शुरू हुए मानसून सीजन की कुल बारिश की बात करें तो मध्य क्षेत्र सबसे आगे है। यहां आज सुबह तक कुल 9.25 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि पूर्व में 6.8 इंच और पश्चिम में एयरपोर्ट पर सबसे कम 6.5 इंच बारिश दर्ज की गई। यह आंकड़े पिछले साल अब तक हुई बारिश से भी कम हैं। हालांकि मौसम विभाग ने आज और कल अच्छी बारिश की संभावना जताई है, जिससे बारिश में पिछड़ा शहर ठीक स्थिति में आ सकता है।

Share:

  • रालामण्डल में पर्यटकों ने बनाई राजस्व के रिकार्ड की हैट्रिक

    Mon Jul 14 , 2025
    पिछले 3 रविवार से लगातार आबाद है वन्यजीव अभयारण्य कल तक राजस्व का आंकड़ा 4 लाख के पार हुआ इन्दौर। कल लगातार तीसरे रविवार को भी रालामण्डल (Ralamandal) वन्यजीव अभयारण्य (Wildlife Sanctuary) पर्यावरण प्रेमियों (Environment lovers) से आबाद रहा। पिछले रविवार की अपेक्षा कल 220 पर्यटक (220 tourists) कम पहुंचे, मगर इसके बावजूद पर्यावरण प्रेमियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved