
सावन के पहले सोमवार अच्छी बारिश की उम्मीद
इन्दौर। जुलाई (July) और सावन (Sawan) में कल पहली बार झमाझम बारिश (heavy rain) देखने को मिली। बादल सबसे ज्यादा शहर के पूर्वी हिस्से पर मेहरबान रहे। पूर्व में एक इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। वहीं मध्य में पौन इंच और पश्चिम में करीब आधा इंच बारिश रिकार्ड हुई। आज भी सुबह से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि सावन के पहले सोमवार को बादल फिर शहर पर मेहरबान होंगे और अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।
कुल बारिश में मध्य क्षेत्र सबसे आगे
कल जहां पूर्वी क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश हुई, वहीं 1 जून से शुरू हुए मानसून सीजन की कुल बारिश की बात करें तो मध्य क्षेत्र सबसे आगे है। यहां आज सुबह तक कुल 9.25 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि पूर्व में 6.8 इंच और पश्चिम में एयरपोर्ट पर सबसे कम 6.5 इंच बारिश दर्ज की गई। यह आंकड़े पिछले साल अब तक हुई बारिश से भी कम हैं। हालांकि मौसम विभाग ने आज और कल अच्छी बारिश की संभावना जताई है, जिससे बारिश में पिछड़ा शहर ठीक स्थिति में आ सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved