
नागदा। कथा वाचक व मोटिवेशनल स्पीकर जयाकिशोरी पहली बार नागदा में सात दिनों तक धर्म की गंगा बहाएंगी। श्री हिंदू सनातन जागृति मंच के तत्वावधान में 1 से 7 फरवरी तक कथा होगी। इससे पहले 31 जनवरी को कृष्णा जीनिंग परिसर से कथा स्थल वारको सिटी तक भव्य कलश यात्रा निकलेगी जिसमें लगभग 10 हजार महिलाओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। 70 से 80 प्रतिशत महिलाओं के नाम समिति तक पहुंच जाएंगे।
बुधवार को समिति संरक्षक व सांसद अनिल फिरोजिया, मंच संयोजक प्रकाश जैन, अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पोरवाल, सचिव प्रफुल्ल शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश रघुवंशी, महेश व्यास ने उज्जैन चिंतामण गणेशजी मंदिर पहुंचकर श्रीगणेशजी के समक्ष कार्ड रखकर निमंत्रण कार्ड बांटने की शुरुआत की। इससे पहले समिति पदाधिकारियोंं ने एकदंत का विधिवत पूजन भी किया। लगभग 1 लाख स्क्वायर फीट का पांडाल बनाया गया है। इसमें 20 बाय 20 का मंच रहेगा। बाकी जगह में लगभग 30 से 40 हजार लोग बैठ सकेंगे। मंच संयोजक प्रकाश जैन ने बताया यदि जगह कम पड़ी तो कई गुना ज्यादा जगह सुरक्षित हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved