img-fluid

इन्दौर के इतिहास में पहली बार लगातार 11 दिनों से जारी है तीव्र शीतलहर

November 18, 2025

  • – मौसम विभाग ने 20 नवंबर तक शीतलहर जारी रहने की चेतावनी के साथ जारी किया यलो अलर्ट
  • – कल भी दिन और रात के तापमान में मामूली बढ़त, लेकिन ठंड में कमी नहीं

इंदौर। इंदौर में इस बार ठंड रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। शहर में पिछले 11 दिनों से तीव्र शीतलहर जारी है। ऐसा नवंबर के इतिहास में शहर में पहली बार हो रहा है। खास बात यह भी है कि शीतलहर नवंबर की शुरुआत से ही जारी है, जबकि आमतौर पर नवंबर में सबसे कम तापमान और शीतलहर की स्थिति आखरी के 10 दिनों में ही देखने को मिलती है।

उल्लेखनीय की मौसम विभाग द्वारा किसी शहर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम होने और सामान्य से 6.5 डिग्री से ज्यादा कम होने पर तीव्र या गंभीर शीतलहर घोषित की जाती है। इंदौर में यह स्थिति 7 नवंबर की रात से ही जारी है, जब रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे बना हुआ है और लगातार सामान्य से 6.5 डिग्री से भी ज्यादा कम रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार ऐसा इंदौर में पहली बार देखने को मिल रहा है, जब इतने लंबे समय तक शीतलहर जारी है। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री कम, लेकिन परसों की अपेक्षा 0.2 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 7 डिग्री काम लेकिन परसों रात की अपेक्षा 0.5 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं की दिशा पूर्वी और उत्तर-पूर्वी रही। हवाओं की अधिकतम रफ़्तार 20 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।


धूप में भी सर्द हवाएं
कल दिन में धूप के बावजूद हवा में ठंडक का एहसास बना हुआ था। लोग दिन में भी गर्म कपड़े पहने नजर आए, वहीं शाम होते ही सर्द हवाओं ने ठंड की रफ्तार और बढ़ा दी। रात चढऩे के साथ ही ठंड लगातार बढ़ती रही और सुबह तक इसका असर बना रहा। आज भी सुबह धूप निकलने के बाद भी ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन महसूस होती रही।

Share:

  • हर 8 मिनट में 1 बच्चा लापता… SC चिंतित, सरकार को 9 दिसंबर तक का टाइम दिया

    Tue Nov 18 , 2025
    नई दिल्ली: देशभर में लापता बच्चों (Missing Children) के मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने फिर चिंता जताई है. जस्टिस बीवी नागरत्ना (Justice BV Nagarathna) ने कहा है कि लापता बच्चों का मामला गंभीर मुद्दा है. सुप्रीम कोर्ट ने एक न्यूज रिपोर्ट पर चिंता व्यक्त की. रिपोर्ट में दावा किया गया था कि देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved