
डेस्क। साउथ के अभिनेता विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) इन दिनों सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने उन पर इल्जाम लगाया है कि उन्होंने उनका यौन शोषण (Sexual Exploitation) किया। इस पर विजय ने प्रतिक्रया दी है। उन्होंने डेक्कन क्रॉनिकल (Deccan Chronicle) से बातचीत में अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने जानकारी दी कि उनकी टीम ने साइबर क्राइम अधिकारियों (Cyber Crime Officers) से इस मामले में शिकायत की है।
एक बयान में विजय सेतुपति ने कहा ‘जो कोई भी मुझे थोड़ा-बहुत भी जानता है, उसे यह हास्यास्पद लगेगा। मैं जानता हूं कि मैं कौन हूं। ऐसे घिनौने आरोप मुझे परेशान नहीं करते। मेरे परिवार और करीबी दोस्त परेशान हैं, लेकिन मैं उनसे कहता हूं कि चिंता करने की जरूरत नहीं। यह औरत साफ तौर पर ध्यान आकर्षित करना चाहती है। उसे बस कुछ मिनटों की शोहरत चाहिए। ठीक है उसे शोहरत हासिल करने दो।’
विजय ने आगे कहा ‘हमने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम से की है। पिछले सात वर्षों से मैं लगातार कानाफूसी झेल रहा हूं। इसका मुझ पर कोई असर नहीं पड़ा है, और न ही कभी पड़ेगा।’
विजय पर यौन शोषण का इल्जाम रम्या मोहन नाम की एक महिला ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए लगाए थे। इस पोस्ट को अब डिलीट कर दिया गया है। रम्या ने पोस्ट में दावा किया था कि एक युवती के साथ उद्योग के नियमों के नाम पर छेड़छाड़ और शोषण किया गया, जिसके बाद उसे दिक्कत हुई और उसकी मदद की गई।
पोस्ट में विजय पर इल्जाम लगाए गए और लिखा गया ‘विजय सेतुपति ने ‘कारवां फेवर’ के लिए दो लाख रुपये और ‘ड्राइव’ के लिए 50 हजार रुपये की पेशकश की है। इसके बावजूद वह सोशल मीडिया पर संत की तरह व्यवहार करते हैं। यह अजीब है कि कुछ असंवेदनशील लोग सच्चाई को मानने के बजाए उस पर सवाल उठाने या पीड़िता को ही दोषी ठहराने में ज्यादा रुचि रखते हैं।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved